इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राहुल बेहद उम्दा खिलाड़ी हैं और अगले कई सालों तक वह विश्व क्रिकेट पर छाए रहेंगे. अलग-अलग आईपीएल टीमों के साथ रन बनाना आसान काम नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि नई आईपीएल टीम के लिए खेलने का एक अलग दवाब होता है. खासकर जब आप इतने महंगे खरीदे गए हों. पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत करते हुए ये बातें कही.


पीटरसन ने कहा कि अगर आपके पास राहुल के जैसी अच्छी तकनीक, बढ़िया मानसिकता और परिस्थिति को समझने की क्षमता हो तो लगातार परफॉरमेंस कर सकते हैं. राहुल के फैसले लेने की क्षमता शानदार है. वह अपने उम्र से कहीं ज्यादा मैच्योर खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि राहुल ने अब तक जैसा खेल दिखाया है उस पर उन्हें गर्व होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कप्तानी के बोझ के बावजूद इस तरह का प्रदर्शन वाकई काबिलेतारीफ है. पीटरसन ने गे कहा कि उनकी टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) हमेशा करती है जब राहुल रन बनाते हैं.


मुंबई इंडियंस के खिलाफ राहुल ने दोनों मैचों में लगाया शतक


रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली. राहुल ने इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में शतक लगाया. बताते चलें कि मुंबई इंडियंस (MI) अब तक खेले गए अपने 8 मैच हारकर प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. रोहित शर्मा की टीम को अब भी पहली जीत का इंतजार है. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में पहुंच गई है. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) की टीम ने अब तक अपने 8 मैचों में 5 जीत दर्ज की है.


ये भी पढ़ें-


ब्रायन लारा बोले- राशिद खान की इकनॉमी अच्छी, लेकिन विकेट निकालने की क्षमता वाशिंगटन सुंदर की बेहतर


IPL 2022: मुंबई की लगातार 8 हार पर रोहित शर्मा का रिएक्शन आया सामने, शेयर किया इमोशनल पोस्ट