T-20 WC 2022: ग्रीम स्वान बोले- 'टी20 वर्ल्ड कप के लिए उमरान मलिक का हो चयन', बुमराह पर कही ये बात
इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा कि भारतीय टीम के पास सबकुछ है. लेकिन अच्छे तेज गेंदबाज नहीं है.
IPL 2022 सीजन के 40वें मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइंट्स (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हरा दिया. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाद उमरान मलिक ने 5 विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोरी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम मैच हार गई. बावजूद इसके 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लेने वाले उमरान मलिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
स्वान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मलिक के चयन की उम्मीद जताई
अब इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में उमरान मलिक को टीम इंडिया के लिए चुना जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में उमरान मलिक भारतीय टीम में जगह मिलेगी.
टीम इंडिया के पास अच्छे तेज गेंदबाज नहीं- स्वान
ग्रीम स्वान ने कहा कि भारतीय टीम के पास सबकुछ है. लेकिन तेज गेंदबाज नहीं है. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी तो करते हैं, लेकिन उमरान मलिक जितनी स्पीड नहीं है. इसलिए मलिक को जल्द से जल्द टीम इंडिया का हिस्सा बनाना चाहिए. वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि टी. नटराजन और चहल जैसे अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन टीम इंडिया को उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाजों की भी जरूरत है.
गुजरात टाइंट्स (GT) के खिलाफ मैच में उमरान मलिक ने अपनी स्पीड से कई दिग्गजों को प्रभावित किया. इस मैच में उन्होंने हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों को आउट किया. स्वान ने कहा कि भले ही उमरान मलिक की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मैच हार गई हो, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया. मलिक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए इस सीजन अब तक 8 मैचों में 15.93 की औसत से 15 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: 41 मैच के बाद इन दो टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय! जानिए बाकी टीमों का हाल