IPL 2022: इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताया, कौन सी दो टीमें फाइनल खेलेंगी
IPL 2022 Qualifier 1: गुजरात और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले पहले प्ले-ऑफ से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने एक भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया कौन सी टीमें इस सीजन का फाइनल खेलेंगी.
IPL Playoff 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. चार मुकाबलों के बाद इस सीजन का चैंपियन मिल जाएगा. इस सीजन या तो आईपीएल को नया विजेता मिलेगा या फिर राजस्थान इतिहास दोहराएगी. आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद के मैदानों पर खेले जाएंगे. क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. तो वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने की भविष्यवाणी
दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है. वहीं पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स और एक भी बार खिताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी टॉप 4 में पहुंची है. हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले पहले प्ले-ऑफ से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने एक भविष्यवाणी की है. उन्होंने उन दो टीमों का नाम बताया जो इस सीजन का फाइनल खेलेंगी.
ये टीमें खेलेंगी फाइनल
पूर्व क्रिकेटर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर कहा कि "राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह पहला गेम (क्वालीफायर 1) जीतेगी. मुझे लगता है कि पहला और दूसरा यानी गुजरात और राजस्थान इस सीज़न में दो सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं और वह फाइनल मुकाबला खेल सकती हैं."
गुजरात ने किया शानदार प्रदर्शन
गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी. लीग स्टेज के 14 में से गुजरात ने 10 मैच जीते थे. 20 अंकों के साथ टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है. 14 में से 9 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स दूसरे, 14 में से 9 जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे और 14 में से 8 जीत के साथ आरसीबी चौथे स्थान पर है. आज होने वाले क्वालीफायर 1 की विजेता टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. वहीं हारने वाली टीम का क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से सामना होगा.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA: इरफान पठान की खोज हैं उमरान मलिक, भारतीय टीम में सिलेक्शन पर मनाया जश्न, कही ये बात