IPL 2022: हरभजन सिंह ने RCB के इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, कहा- 'पिछले सीजन ही पता चल गया था टैलेंट'
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि पिछले सीजन वेंकटेश अय्यर ने इस खिलाड़ी के बारे में बताया था. तब उन्होंने कहा था कि यह खिलाड़ी अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखता है.
IPL 2022 Qualifier 2: क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ियों की वापसी की कहानी प्रेरणादायक रही है. इसका सबसे टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक की वापसी है. पिछले दिनों दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी की कहानी ने काफी सुर्खियां बटोरी. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 36 साल की उम्र में वापसी की, जिसके बाद फैंस ने जमकर तारीफ की. लेकिन एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ नॉट आउट 112 रन बनाकर रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) को जीत दिलाने वाले रजत पाटीदार की कहानी भी कुछ ऐसी ही रही है. दरअसल, इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान किसी टीम ने इस खिलाड़ी को नहीं खरीदा. जिसके बाद रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर रजत पाटीदार को अपने साथ जोड़ा. इस 28 साल के खिलाड़ी ने अहम मैच में शतक बनाकर रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) को क्वॉलीफायर-2 में पहुंचा दिया.
'अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताने की काबिलियत'
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रजत पाटीदार से संबंधित एक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने कहा कि पिछले सीजन जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में थे तो वेंकटेश अय्यर ने उन्हें रजत पाटीदार के बारे में बताया था. अय्यर ने भज्जी को पाटीदार के बारे में बताते हुए कहा कि यह खिलाड़ी अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखता है. भज्जी ने आगे कहा कि लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में रजत पाटीदार ने वेंकटेश अय्यर की बात को सही साबित करते हुए अकेले दम पर रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) को क्वॉलीफायर-2 में पहुंचा दिया. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में रजत पाटीदार के नॉट आउट 122 रनों की बदौलत रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) 14 रनों से जीत दर्ज की. अब क्वॉलीफायर-2 में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. अगर इस मैच में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ फाइनल में खेलेगी. फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
'इस तरह के युवा खिलाड़ी भविष्य के लिए अच्छे संकेत'
हरभजन सिंह ने कहा कि अय्यर ने उन्हें पिछले साल ही रजत पाटीदार के बारे में बताया था. भज्जी ने पाटीदार की तारीफ करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में अपनी टीम को जीत दिला दी. पूर्व ऑफ स्पिनर ने आगे कहा कि इस तरह के युवा खिलाड़ी भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं. इस सीजन रजत पाटीदार अब तक 6 मैचों में 275 रन बना चुके हैं. इस दौरान पाटीदार का स्ट्राइक रेट 156.2 का रहा है. बताते चलें कि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच क्वॉलीफायर-2 खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) के सामने होगी.
ये भी पढ़ें-
RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 में RCB है फेवरेट, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताई वजह