Sehwag On RCB: वीरेन्द्र सहवाग ने RCB के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय इस खिलाड़ी को दिया, विराट कोहली के लिए कही ये बात
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि है पिछले सीजन तक RCB के हार के बाद टीम में लगातार बदलाव होते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. इसलिए इस बार यह टीम बेहतर नजर आ रही है.
![Sehwag On RCB: वीरेन्द्र सहवाग ने RCB के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय इस खिलाड़ी को दिया, विराट कोहली के लिए कही ये बात Former India opener Virender Sehwag credits new captain Faf du Plessis for Royal Challengers Bangalore good performance In IPL 2022 Sehwag On RCB: वीरेन्द्र सहवाग ने RCB के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय इस खिलाड़ी को दिया, विराट कोहली के लिए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/7cad52830769184eb5ff3099e1f0bb86_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 Eliminator: IPL 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही. IPL इतिहास में 7वीं बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाइ किया है. इस सीजन लगातार तीसरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाइ किया है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अब तक चैंपियन बनने में नाकाम रही है. लेकिन इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की दावेदारी मजबूत लग रही है. पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में इस बदलाव का क्रेडिट कोच संजय बांगर और नए कप्तान फैफ डुप्लेसी को दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मेगा ऑक्शन में फैफ डुप्लेसी को अपने साथ जोड़ा था. सीजन शुरू होने से पहले फैफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का कप्तान बनाया गया. पिछले सीजन तक विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान थे.
'पहले टीम में होते थे बहुत बदलाव'
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बेहतर टीम नजर आ रही है. इस बदलाव का श्रेय कप्तान फैफ डुप्लेसी को जाता है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान थे तब यह टीम अहम मैचों में दबाव के कारण बिखर जाती थी और बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाती थी. हार के बाद टीम में लगातार बदलाव होते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. इसलिए इस बार यह टीम बेहतर नजर आ रही है. वीरू ने आगे कहा कि अगर रजत पाटीदार और अनुज रावत को छोड़ दिया जाए तो इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फैफ डुप्लेसी और कोच संजय बांगर ने टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए.
एलिमिनेटर में RCB के सामने होगी लखनऊ की टीम
इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का लीग मैचों में मिला-जुला प्रदर्शन रहा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस सीजन 14 लीग खेल. इन 14 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 7 जीत मिली, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन के 65वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ में पहुंच गई. अगर उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) जीत जाती तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सफर समाप्त हो जाता. आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम क्वॉलीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलेगी. जबकि हारने वाली टीम का इस सीजन सफर थम जाएगा.
ये भी पढ़ें-
GT vs RR: 19वें ओवर में राजस्थान की तरफ मुड़ा मैच, फिर मिलर ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर दिलाई जीत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)