(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sanju Samson: पूर्व भारतीय क्रिकेटर का संजू सैमसन पर बड़ा बयान, कहा- उन्होंने हमेशा स्ट्राइक रेट पर फोकस किया, लेकिन...
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने व्यक्तिगत परफॉर्मेंस के लिए नहीं खेला. उन्होंने हालात और टीम की जरूरत के मुताबिक खेलने की कोशिश की.
Saba Karim On Sanju Samson: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) ने आईपीएल (IPL) में संजू सैमसन (Sanju Samson) के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हालात के मुताबिक खेला, उन्होंने खुद के व्यक्तिगत परफॉर्मेंस को तवज्जों नहीं दी. दरअसल, आईपीएल (IPL) 2022 सीजन में संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 28.62 की औसत से 458 रन बनाए. जबकि 146.79 का स्ट्राइक रेट रहा. संजू सैमसन (Sanju Samson) इस सीजन बल्लेबाजी के अलावा कप्तान के तौर पर भी सफल रहे. उन्होंने साल 2008 के बाद पहली बार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को फाइनल में पहुंचाया. सबा करीम (Saba Karim) ने कहा कि इस सीजन में पूरी तरह से एक अलग संजू सैमसन (Sanju Samson) देखने को मिला.
'संजू सैमसन ने व्यक्तिगत परफॉर्मेंस के लिए नहीं खेला'
सबा करीम (Saba karim) ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने व्यक्तिगत परफॉर्मेंस के लिए नहीं खेला. उन्होंने हालात और टीम की जरूरत के मुताबिक खेलने की कोशिश की. उन्होंने हमेशा स्ट्राइक रेट पर फोकस किया और तेजी से रन बनाने की कोशिश की. उन्होंने बेस्ट गेंदबाजों के खिलाफ अटैक किया. सबा करीम (Saba Karim) का मानना है कि कप्तानी की वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) में यह सुधार हुआ. उन्होंने कहा कि मैं ये मानता हूं कि एक या दो बार उन्होंने उस वक्त रन नहीं बनाए, जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी. हालांकि, उनकी बल्लेबाजी में फिटनेस और टाइमिंग पहले से बेहतर हुई.
दूसरी बार फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स
गौरतलब है कि आईपीएल (IPL) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन शानदार रहा. संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 14 मैचों में 9 मैच जीते. जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह 18 प्वॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही. इससे पहले साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) चैंपियन बनी थी. उस वक्त टीम के कप्तान शेन वार्न (Shane Warne) थे. साल 2008 के बाद इस सीजन पहली बार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) फाइनल में पहुंचने में सफल रही. फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) nका दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया.
ये भी पढ़ें-