Ravi Shastri On Pat Cummins: सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 52 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की इस जीत में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का बड़ा योगदान रहा. पैट कमिंस ने 1 ओवर में मुंबई इंडियंस (MI) के 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इससे पहले सीजन के पहले 3 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पैट कमिंस को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और आईपीएल में कमेन्ट्री कर रहे रवि शास्त्री ने पैट कमिंस पर बड़ा बयान दिया है.
'पता नहीं क्या कर रहा था बेंच पर बैठकर'
रवि शास्त्री ने कहा कि शुक्र है पैट कमिंस को खिलाया. पता नहीं क्या कर रहा था बेंच पर बैठकर, गरम कर रहा था सीट 4-5 मैच से. ऐसा प्लेयर जो नंबर वन फास्ट बॉलर है वर्ल्ड में, वर्ल्ड कप विनर है, कप्तान है आस्ट्रेलिया का, बेंच पर बैठा रहे हो. दरअसल, सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ कमिंस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. इस मैच में उन्होंने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और 1 ही ओवर में मुंबई इंडियंस (MI) के 3 बल्लेबाजों को आउट कर मैच बदल दिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम है.
बहरहाल, इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अब तक 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा ने 43-43 रनों की पारी खेली. इस मैच में एक वक्त लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम 200 रनों का आंकड़ा पार कर जाएगी. लेकिन जसप्रीत बुमराह के सामने टीम लड़खड़ा गई और 9 विकेट खोकर 165 रन बना सकी. जसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-
RR vs DC: ऋषभ पंत ने जीता टॉस, राजस्थान में इस दिग्गज को मिला मौका, ऐसी है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन