Ravi Shastri On Umran Malik: आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने खासा प्रभावित किया. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उमरान मलिक पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उमरान मलिक स्टंप टू स्टंप बॉलिंग करेंगे तो वह विपक्षी बल्लेबाजों को खासा परेशान कर सकते हैं. अगर उमरान मलिक फोकस करें और अपनी लाइन को स्टंप की दिशा में रखकर अटैक करें तो फिर उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा.


'उमरान मलिक की स्पीड से बल्लेबाजों को होगी परेशानी'


पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने कहा कि अगर इस सीरीज के दौरान उमरान मलिक को पिच से मदद मिलती है तो वह काफी खतरनाक हो जाएंगे. जिस स्पीड पर उमरान मलिक बॉलिंग करते हैं उस स्पीड पर वो बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं. रवि शास्त्री ने आगे कहा कि अगर भारतीय टीम में उमरान मलिक का चयन अगर हुआ है तो उन्हें खेलने का मौका भी मिलना चाहिए. गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व भारतीय कप्तान मोहमम्मद अजहरुद्दीन ने उमरान मलिक पर बड़ा बयान दिया था. मोहमम्मद अजहरुद्दीन ने कहा था कि उमरान मलिक केवल अपनी गति पर ही ध्यान ना दें, बल्कि लाइन और लेंथ भी बेहतर रखें.


उमरान मलिक ने इस सीजन लिए 22 विकेट


उमरान मलिक के लिए आईपीएल 2022 सीजन काफी शानदार रहा. उन्होंने इस सीजन अपनी स्पीड और सटीक लाइन लेंथ से दिग्गजों को खासा प्रभावित किया. इस सीजन मलिक ने 14 मैचों में 20.18 की औसत से 22 विकेट लिए. उमरान मलिक आईपीएल इतिहास के एक सीजन में 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में उमरान मलिक चौथे नंबर पर रहे. इस शानदार प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी 20 मैचौं की सीरीज के लिए उमरान मलिक को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Sachin Tendulkar: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़ा खुलासा, कहा- मैं सचिन को आउट नहीं बल्कि घायल करना चाहता था


Yuzvendra Chahal: युजवेन्द्र चहल ने लौकी के साथ किया इंस्टाग्राम पोस्ट, युवराज सिंह ने कुछ यूं किया ट्रोल