इस दिग्गज ने Umran Malik को BCCI से सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट देने की पैरवी की, कहा- 'टेस्ट में करेंगे अच्छा'
उमरान मलिक इस सीजन में अब तक 13 मैचों में 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. मलिक आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर है.
Ravi Shastri On Umran Malik: तेज गेंदबाज उमरान मलिक को जल्द से जल्द BCCI से सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिलना चाहिए. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा करेंगे. साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के लिए बेहतर विकल्प होंगे. यह कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का. दरअसल, उमरान मलिक इस सीजन अब तक 13 मैचों में 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने इस सीजन 156.9 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल फेंकी. इस बॉल को आईपीएल इतिहास का सबसे तेज बॉल माना जा रहा है. उमरान मलिक इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर है. वहीं, अपनी बॉलिंग स्पीड से उमरान मलिक ने खासा प्रभावित किया है.
'बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा बनें उमरान मलिक'
मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में उमरान मलिक ने 3 विकेट झटके. रवि शास्त्री ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब उमरान मलिक को बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा बनाया जाए. उन्होंने कहा कि उमरान मलिक को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे बड़े गेंदबाजों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहिए. इस तरह उमरान तेजी से सीखेंगे. टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा कि वक्त के साथ उमरान मलिक बेहतर होते जाएंगे. उमरान में विकेट लेने की शानदार क्षमता है. उन्होंने आगे कहा कि उमरान अच्छी लेंथ पर बॉलिंग करते हैं, लेकिन जब उन्हें विकेट नहीं मिलती है तो वह अतिरिक्त कोशिश करने लगते हैं. इस वजह उनकी गेंदों पर रन बनते हैं.
'स्पीड के साथ कंट्रोल बेहद जरूरी'
रवि शास्त्री ने कहा कि उमरान मलिक को अपनी स्पीड बनाकर रखनी चाहिए. लेकिन इसके अलावा उन्हें अपनी गेंदों पर बेहतर नियंत्रण लाना होगा. अगर कोई बल्लेबाज आउट होता है और नया बल्लेबाज बैटिंग करने क्रीज पर आता है तो उमरान मलिक की बॉल खेलना उनके आसान नहीं होगा. शास्त्री ने कहा कि उमरान मलिक की गति हमेशा नए बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बना रहेगा. भारतीय टीम के पूर्व कोच ने आगे कहा कि अगर उमरान मलिक अपनी गेंदों पर बेहतर नियंत्रण कर लेते हैं तो जिस तरह उनकी स्पीड है वह बेहद खतरनाक गेंदबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें-