(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Indians: क्या कीरोन पोलार्ड को रिलीज कर देगी मुंबई इंडियंस? पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये जवाब
मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा. इस ऑलराउंडर ने इस सीजन बैट और बॉल दोनों से निराश किया. खराब प्रदर्शन के बाद पोलार्ड को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया.
Kieron Pollard: IPL 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. 5 बार यह चैपिंयन टीम इस सीजन महज 4 मैच जीत पाई, जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह मुंबई इंडियंस (MI) प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही. मुंबई इंडियंस (MI) के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा. पिछले 13 सीजन से मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रहे कीरोन पोलार्ड के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा. इस ऑलराउंडर ने इस सीजन बैट और बॉल दोनों से निराश किया. साथ ही लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पोलार्ड को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया. ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस (MI) अगले सीजन इस कैरेबियाई ऑलराउंडर को रिटेन नहीं करेगी. दरअसल, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस (MI) अगवे सीजन पोलार्ड को रिलीज कर देगी. अब इस सवाल पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.
'पोलार्ड को रिटेन नहीं करेगी मुंबई इंडियंस'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि मुंबई इंडियंस (MI) अगले सीजन के लिए कीरोन पोलार्ड को रिटेन नहीं करेगी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि शायद मुंबई इंडियंस (MI) अगले सीजन के लिए पोलार्ड को रिटेन नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) स्पिनर मुरुगन अश्विन और टाइमल मिल्स को भी रिलीज कर देगी. वहीं, लेफ्ट आर्म पेसर जयदेव उनादकट के बारे में उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी को रिटेन किया जाएगा या नहीं... पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (MI) ने मुरुगन अश्विन को 1.6 करोड़ रूपए जबकि टाइमल मिल्स को 1.5 करोड़ रूपए में खरीदा था. इसके अलावा जयदेव उनादकट को 1.3 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा था. जबकि ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था.
'तिलक वर्मा का टेंपरामेंट शानदार'
आकाश चोपड़ा ने कहा कि सीजन खराब रहने के बावजूद मुंबई इंडियंस (MI) के लिए कई पॉजिटिव रहीं. उन्होंने युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की. चोपड़ा ने कहा कि तिलक वर्मा शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने का मौका दिया, जिसके बाद वह उम्मीदों पर खड़े उतरे. यह खिलाड़ी आने वाले वक्त में और शानदार खिलाड़ी बन जाएंगे. इस खिलाड़ी का टेंपरामेंट शानदार है. इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने टिम डेविड को शानदार खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) ने टिम डेविड पर पर्याप्त भरोसा नहीं दिखाय, जब उन्हें मौका मिला तो खासा प्रभावित किया. गौरतलब है कि तिलक वर्मा ने इस सीजन 14 मैचों में 397 रन बनाए. वह मुंबई इंडियंस (MI) के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वहीं, टिम डेविड ने 8 मैचों में 186 रन बनाए. इस दौरान डेविड का स्ट्राइक रेट 216.27 रहा.
ये भी पढ़ें-