Sanjay Manjrekar On Gujarat Titans: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल (IPL) 2022 का खिताब अपने नाम किया. अहमदबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के चैंपियन बनने पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के बाद बहुत लोगों का मानना था कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) खिलाड़ियों का चयन बेहतर नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि इस आईपीएल (IPL) सीजन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को खिलाड़ी, कप्तान और उन्हें अपना फॉर्मूला सही मिला. इसलिए यह टीम खिताब जीतने में कामयाब रही.


'ऑक्शन के दौरान आप IPL चैंपियन नहीं बनते'


पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि ऑक्शन (Auction) के दौरान आप आईपीएल (IPL) चैंपियन नहीं बनते. यह सीजन इस बात का उदाहरण गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) है. उन्होंने कहा कि थोड़े समय के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने यह साबित कर दिया कि आईपीएल (IPL) में प्रदर्शन काफी हद तक ऑक्शन (Auction) में खिलाड़ियों के चयन पर निर्भर करता है. लेकिन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इस चीज को गलत साबित कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने जिन-जिन खिलाड़ियों पर गैंबल खेला, उन्होंने इस गैंबल को साबित साबित कर दिखाया. साथ ही उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) समेत सपोर्ट स्टाफ की तारीफ की.


'प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही गुजरात टाइटंस'


गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने लीग स्टेज में 10 मैच जीते. इस तरह 20 प्वॉइंट्स के साथ गुजारत टाइटंस (Gujarat Titans) प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. उसके बाद क्वालीफायर-1 में संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर फाइनल में जगह बनाई. अहमदबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. दरअसल, टीम के तौर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और राशिद खान (Rashid Khan) के अलावा डेविड मिलर (David Miller), रिद्धिमान साहा (Wridhiman Saha), शुभमन गिल (Shubman Gill) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) जैसे खिलाड़ियों ने भी अहम योगदान दिया. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस सीजन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: कोहली की आलोचना करने वाले पूर्व क्रिकटरों पर भड़के पाकिस्तानी दिग्गज, तेंदुलकर के लिए कही ये बात


Dinesh Karthik Birthday: कार्तिक को IPL के दमदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया में दिला दी एंट्री, जानें कैसे हुई वापसी