IPL 2022: पूर्व भारतीय क्रिकेटर बोले- 'जिस पिच पर स्पिन नहीं होती बॉल, वहां रविचंद्रन अश्विन टीम के लिए परेशानी'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फ्लैट पिचों पर बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहते हैं. ऐसे हालात में वह टीम के लिए बड़ी समस्या हैं.
IPL 2022 Qualifier-2: आज शाम क्वॉलीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) होगी. यह मैच शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के सामने होगी. फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. इस बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले क्वॉलीफायर-2 से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रवि अश्विन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फ्लैट पिचों पर बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहते हैं. ऐसे हालात में वह टीम के लिए बड़ी समस्या हैं. साथ ही मांजरेकर का मानना है कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले क्वॉलीफायर-2 में अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पिच फ्लैट रही तो अश्विन काफी महंगे साबित हो सकते हैं.
'फ्लैट पिचों पर रविचंद्रन अश्विन प्रभावशाली नहीं'
संजय मांजरेकर ने कहा कि फ्लैट पिचों पर रवि अश्विन को मदद नहीं मिलती है, जिसके बाद वह अपनी बॉल में काफी वैरीएशन करने लगते हैं. ऐसे हालात में रवि अश्विन स्पिन बॉलिंग कम करते हैं. लेकिन जिस पिच पर बॉल टर्न होती है, वहां रवि अश्विन काफी खतरनाक बॉलर बन जाते हैं. साथ ही मांजरेकर ने कहा कि पिच स्पिनरों की मददगार हुई तो राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास एडवांटेडज रहेगा. उन्होंने कहा कि स्पिन विकेट पर युजवेन्द्र चहल और रवि अश्विन की जोड़ी बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. बताते चलें कि आज शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के सामने होगी. फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा.
'क्वॉलीफायर-2 में होगी कांटे की टक्कर'
वहीं, क्वॉलीफायर-2 को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि बैंगलोर ने 14 साल तक इंतजार किया है. उनके पास भी एक खिताब नहीं है और 13 साल पहले राजस्थान ने अपना आखिरी खिताब जीता था. इसलिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए उसके लिए प्रतीक्षा करें. यह एक शानदार प्रतियोगिता होने जा रही है क्योंकि, दोनों टीमें इसे शानदार तरीके से जीतना चाहेंगी. आईपीएल 2022 में बैंगलोर और राजस्थान दोनों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, जहां वे अपने खिताब के सूखे को समाप्त कर सकते हैं. जबकि बैंगलोर को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतना बाकी है. राजस्थान 2008 में पहले आईपीएल सीजन जीतने के बाद से इसकी तलाश में है.
ये भी पढ़ें-