IPL 2024: 'जैसी संगत वैसा....', वीरेंद्र सहवाग ने IPL टीम के माहौल पर किया सनसनीखेज खुलासा
IPL 2024: रिटायर हो चुके भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने IPL की फेमस टीम के माहौल पर तंज कसते हुए बहुत बड़ा खुलासा किया है. जानिए क्या है ये पूरा मामला.
IPL 2024: साल 2008 से ही इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहीं टीमों में से केवल 3 ही ऐसी हैं, जिन्होंने आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इन 3 टीमों के नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स हैं. इस बीच साल 2014-2015 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए देखा गया था. अब सहवाग ने पंजाब की टीम पर तंज कसते हुए कहा है कि इसी फ्रैंचाइज़ी के कारण उनकी फॉर्म में अविश्वसनीय गिरावट देखने को मिली थी.
वीरेंद्र सहवाग का दावा
स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "जब मैं पंजाब में गया तब मेरा स्ट्राइक रेट गिर गया था. वो कहते हैं न कि जैसी संगत वैसा ही आप बर्ताव करने लगते हो. तो वहां की संगति वैसी ही थी. जीतते थे नहीं, अच्छा खेलते नहीं थे, तो मेरा खेल थोड़ा और खराब हो गया था." आपको याद दिला दें कि 2014 में पंजाब के लिए खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग ने 17 मैचों में 455 रन बनाए थे और इस सीजन में उन्होंने 144 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. मगर अगले सीजन वो केवल 8 मैच खेले, जिनमें उनके बल्ले से केवल 99 रन निकले और उनका स्ट्राइक रेट अविश्वसनीय तरीके से गिर कर 117.85 पर आ गया था.
2014 के बाद पंजाब प्लेऑफ में नहीं पहुंची है
पंजाब किंग्स का लगातार गिरता प्रदर्शन ही सबसे बड़ा कारण है कि टीम 2014 के बाद कभी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है. पंजाब की टीम आखिरी बार 2014 में प्लेऑफ में पहुंची थी, जहां वो फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हारने के कारण उपविजेता रहे थे. उसके बाद 9 सीजन बीत चुके हैं और टीम कभी टॉप-4 में नहीं आ पाई है. आईपीएल 2024 की बात करें तो पंजाब ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें RCB के हाथों हार झेलनी पड़ी है.
यह भी पढ़ें:
चाहे IPL में कर लें धाकड़ बल्लेबाजी, कोहली को यूं नहीं मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप में जगह