IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को बताया अपना 'फेवरेट' कप्तान, कहा- बेहद ठंडे मिजाज से लेते हैं अहम फैसले
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि कप्तान के तौर पर इस खिलाड़ी ने उन्हें खासा प्रभावित किया है. उन्होंने आगे कहा कि यह खिलाड़ी कप्तानी के दौरान बेहद ठंडे मिजाज से फैसले लेते हैं.
Virender Sehwag On Hardik Pandya: IPL 2022 सीजन के लीग मैचों के बाद अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. आज रात क्वॉलीफायर-1 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम होगी. यह मैच शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, हारने टीम क्वॉलीफायर-2 में एलिमिनेटर के विनर से भिड़ेगी. इस बीच पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने लीग मैचों में प्रदर्शन के आधार पर अपना फेवरेट कप्तान चुना है. दरअसल, सहवाग ने ऐसे कप्तान को फेवरेट कप्तान के तौर पर चुना है जिसके पास इस आईपीएल सीजन से पहले कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है. गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या को सहवाग ने लीग मैचों में प्रदर्शन के आधार पर हार्दिक पांड्या को अपना फेवरेट कप्तान बताया है.
'कप्तानी के दौरान बेहद ठंडे मिजाज से लेते हैं फैसले'
वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि इस सीजन गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुझे खासा प्रभावित किया है. मुझे नहीं लगा था कि हार्दिक पांड्या इतनी शानदार कप्तानी कर सकते हैं. जिस तरह से वह अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कप्तानी के दौरान वह बेहद ठंडे मिजाज से फैसले लेते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इसलिए ऐसा नहीं कह रहा हूं, क्योंकि गुजरात टाइटंस (GT) ने इस सीजन काफी मैच जीते हैं या फिर आशीष नेहरा मेरे दोस्त हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी ने वास्तव में मुझे खासा प्रभावित किया है. सहवाग ने आगे कहा कि कप्तान के तौर पर अहम वक्त पर अहम फैसले लेने होते हैं, खासकर जब आपकी टीम बॉलिंग कर रही हो. कप्तान के तौर पर बॉलिंग चेंज और सही फील्ड का चुनाव करना चैलेंजिंग होता है.
पहले क्वॉलीफायर पर विटोरी का बड़ा बयान
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि पहले क्वॉलीफायर में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम गुजरात टाइटंस (GT) से बेहतर लग रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के जीतने के ज्यादा आसार हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास 3 शानदार गेंदबाज हैं, इस वजह से यह टीम थोड़ी बेहतर लग रही है. पूर्व कीवी कप्तान ने कहा कि रवि अश्विन और चहल की स्पिन जोड़ी मुझे बेहद पसंद है. दोनों बॉलर मिडिल ओवर में शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. इसके अलावा पेसर ट्रेंट बोल्ट भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का पलड़ा भारी है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: 'मैं कप्तानी में हार्दिक पांड्या को 100/100 दूंगा'- पूर्व भारतीय दिग्गज का बयान
IPL 2022 Playoffs: RCB इस बार भी नहीं बन पाएगी IPL चैंपियन! जानिए वजह