Sanjay Manjrekar On Mayank Agarwal: सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. वहीं, पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल बैट के साथ एक बार फिर फ्लॉप रहे. इस मैच में मयंक अग्रवाल 2 गेंदों का सामना करने के बाद अक्षर पटेल की बॉल पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. 160 रनों के टार्गेट का पीछा कर रही पंजाब किंग्स (PBKS) को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा.
'पिछले सीजन जैसा नहीं है मयंक अग्रवाल का आत्मविश्वास'
पंजाब किंग्स (PBKS) के इस हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल का आत्मविश्वास पिछले सीजन की तरह नहीं है. मयंक स्पिन गेंदबाजी को बढ़िया खेलते हैं, लेकिन इस सीजन वह स्पिन बॉलरों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जिस नंबर पर मंयक बल्लेबाजी करने आते हैं, वह काफी मुश्किल पॉजिशन है. मयंक टेस्ट मैचों में भी स्पिनर के खिलाफ काफी आसानी से रन बनाते हैं. लेकिन वक्त मंयक में आत्मविश्वास की कमी है. इस कारण वह बेहतर नहीं कर पा रहे हैं. मांजरेकर ने कहा कि पिछले सीजन तक मयंक अग्रवाल अलग बल्लेबाज दिखते थे, लेकिन इस सीजन मंयक का आत्मविश्वास का स्तर नीचे गिरा है.
'IPL में कप्तानी करने का होता है अलग दबाव'
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी में कप्तानी का दबाव साफ दिख रहा है. चावला ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में आप जितना मर्जी कप्तानी कर लें, लेकिन इस लीग में कप्तानी करने का अलग दबाव होता है. पूर्व स्पिनर ने रविन्द्र जडेजा का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि पहले हमने रविन्द्र जडेजा को देखा, अब मयंक अग्रवाल को देख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम बेहतर करें, इसके लिए मयंक ने अपनी ओपनिंग पॉजिशन छोड़ दी. लेकिन इस पॉजिशन पर वह रन बनाने में लगातार फेल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-