IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर लगाए गंभीर आरोप, जो कुछ कहा वो आपको जानना चाहिए
Lalit Modi IPL Controversy: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अब दिग्गज नेता शशि थरूर पर निशाना साधा है. उनके बयान से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.
Lalit Modi Shashi Tharoor ED: इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अब कांग्रेस नेता शशि थरूर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बहुत बड़ा दावा करते हुए कहा है कि शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने पूर्व IPL फ्रैंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल (Kochi Tuskers Kerala) में गैरकानूनी ढंग से 25 प्रतिशत हिस्सेदारी ली हुई थी. उनका कहना है कि सुनंदा नाम की महिला को 25 प्रतिशत हिस्सेदारी मुफ्त में दे दी गई थी. ललित मोदी का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है. उन्होंने जब कोच्चि टस्कर्स केरल के मालिकों की लिस्ट देखी तो वे चौंक उठे थे. यह नाम शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का था.
ललित मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा, "टीम के 50 मिलियन डॉलर के एग्रीमेंट में सुनंदा पुष्कर का योगदान जीरो रुपये था, फिर भी उन्हें टीम की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी मुफ्त में देने की बात कही गई. एक और चौंकाने वाली बात, टीम के रेवेन्यू का 15 प्रतिशत भाग सुनंदा के पास जाने वाला था. मैंने कहा कि मैं इस एग्रीमेंट पर साइन नहीं करूंगा, तुरंत मेरे पास शशि थरूर का कॉल आता है. उन्होंने मुझसे कहा, 'सुनंदा पुष्कर के बारे में पूछने की हिम्मत मत करना, यदि तुमने ऐसा किया कल ही तुम्हारे यहां ईडी की रेड पड़वा दूंगा. इनकम टैक्स तुम्हें धर लेगा और जेल हो जाएगी."
कोच्चि टस्कर्स केरल का इतिहास
कोच्चि टस्कर्स केरल टीम साल 2010 में बनी, लेकिन उससे अगले साल ही इसे समाप्त कर दिया गया. साल 2010 में कोच्चि टस्कर्स के मैनेजमेंट ने BCCI से शिकायत करते हुए बताया कि ललित मोदी उन्हें परेशान कर रहे हैं. कोच्चि की टीम केवल एक सीजन खेली, जब IPL 2011 में वह पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही थी. जहां तक ललित मोदी का विषय है, कोच्चि टीम की शिकायत के बाद BCCI ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग और सट्टेबाजी समेत 22 आरोपों के कारण सस्पेंड कर दिया था.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: सबसे खतरनाक दिख रही है दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन, 11 के 11 हैं दमदार मैच विनर