Daniel Vettori on DRS: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि IPL में अंपायर वहां भी काम कर रहे, जहां उन्हें नहीं करना चाहिए. साथ ही विटोरी ने कहा कि DRS के नियमों में बदलाव किया जाना चाहिए. IPL 2022 में कई मैचों का फैसला बेहद कम अंतर से हुआ. वहीं, कई बार अंपायर के विवादित फैसले से मैदान पर संशय की स्थिति बनी. राजस्थान रायल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच के दौरान ऐसे ही हालात हो गए थे. इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टाफ अंपायर के विवादित फैसले के बाद भड़क गए थे. साथ ही कप्तान पंत ने बैटिंग कर रहे रोवमन पॉवेल और कुलदीप यादव को वापस आने तक का इशारा कर दिया. वहीं, इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच प्रवीण आमरे ग्राउंड पर चले गए और अंपायर से बहस करने लगे.


नजदीकि मामलों में खिलाड़ियों के पास हो रिव्यू- विटोरी


डेनियल विटोरी ने कहा कि मौजूदा नियमों में बदलाव हो. खिलाड़ियों को ऐसे नजदीकि मामलों में रिव्यू करने के बेहतर ऑप्शन मिले. उन्होंने कहा कि वाइड और हाइट नो-बॉल पर खिलाडि़यों के पास रिव्यू का ऑप्शन हो. ताकि, मैदान पर फिर से ऐसे हालात नहीं बने. उन्होंने आगे कहा कि हम देख रहे हैं कि अंपायर लगातार गलत फैसले दे देते हैं. यह बेहद संवेदनशील मामला है. इस पर खिलाड़ियों के नजरिये से सोचना पड़ेगा. 


नियमों में बदलाव करने से खेल पहले के मुकाबले बेहतर होगा- विटोरी


पूर्व कीवी कप्तान ने कहा कि अंपायर के ऐसे फैसलों से खेल पर गलत असर होता है. उन्होंने कहा कि अंपायर के मुकाबले मैदान पर मौजूद खिलाड़ी खेल के दौरान राय दे सकते हैं. इसलिए अंपायर के करीबी फैसलों के लिए खिलाड़ियों के पास रिव्यू करने का ऑप्शन उपलब्ध रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि नियमों में बदलाव करने से खेल पहले के मुकाबले बेहतर होगा और मैदान पर बहस के हालात नहीं बनेंगे. गौरतलब है कि  राजस्थान रायल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच में अंपायर के नो बॉल नहीं देने पर ऋषभ पंत समेत दिल्ली के कई अन्य खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ अपना आपा खो बैठे थे.


ये भी पढ़े-


IPL 2022: हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत से पहले सुपर ओवर की तैयारी में थे पांड्या, जानें कोच नेहरा ने तब क्या कही थी बात


DC vs RR: नो-बॉल को लेकर फिर अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, कटेगी फीस! देखें वीडियो