पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लगा दिया है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रमीज राजा अगर पीसीबी से अपना चेयरमैन का पद छोड़ देते हैं तो मोहम्मद आमिर एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
मोहम्मद आमिर ने कही ये बात
मोहम्मद आमिर ने वापसी की सारी खबरों को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि वो इस बारें में अभी कुछ भी नहीं सोच रहे हैं. लोकल मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का कोई भी इरादा नहीं है.
दिसंबर 2020 में लिया था रिटायरमेंट
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने अपने करियर में 36 टेस्ट, 61 एकदिवसीय और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद आमिर रमीज राजा के इस्तीफा देने के बाद अपने रिटायरमेंट के फैसले को वापस ले सकते हैं. दिसंबर 2020 में आमिर ने ये कहते हुए रिटायरमेंट लिया था कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है.
इस दौरान उन्होंने कहा था, 'मैं अभी के लिए क्रिकेट से दूर जा रहा हूं, क्योंकि मानसिक रूप से मुझे काफी ज्यादा परेशान किया जा रहा है.
उन्होंने अपने बयान में कहा था, मुझे नहीं लगता है कि इसे मैं और ज्यादा सहन कर पाऊंगा. मैंने 2010 से 2015 तक काफी ज्यादा परेशानियों का सामना किया है. जिसके लिए मैंने अपना समय दिया है. मुझे ये कह कर परेशान किया जा रहा है कि PCB ने मुझ पर काफी ज्यादा निवेश किया है.
इस बयान में उन्होंने ये नजम सेठी को भी धन्यवाद दिया था और कहा था कि करियर के कठिन समय में मदद करने के लिए आप का धन्यवाद.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच