Rashid Latif compare MI with KK: मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन अब तक का सबसे बुरा सीजन साबित हो रहा है. टीम लगातार अपने आठ मैच गंवा चुकी है. मुंबई इंडियंस की लगातार हार ने पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी कराची किंग्स की याद ताजा करा दी हैं, जिसे इस साल की शुरुआत में हुई PSL में एक के बाद एक हार झेलना पड़ी थी.


राशिद लतीफ ने क्या कहा?


पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने इन दोनों टीमों में कुछ समानता बताई है. यू-ट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' पर राशिद कहते हैं, 'कराची किंग्स की तरह ही मुंबई इंडियंस इस सीजन में फ्लॉप रही है. IPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. यह एक बहुत ही आश्चर्यजनक बात है. कप्तान से ज्यादा टीम का फॉर्मेशन फ्रेंचाइजी को सबसे ज्यादा ठेस पहुंचा रहा है. मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी के मालिक के हस्तक्षेप से टीम को यह कीमत चुकाना पड़ रही है. उन्होंने पांड्या ब्रदर्स को टीम में रिटेन नहीं किया. क्विंटन डी कॉक और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों को जाने दिया. इस साल PSL में कराची किंग्स ने लगातार 8 मैच गंवाए थे, वैसा ही हश्र मुंबई का होता दिख रहा है. बाबर आजम को जो भुगतना पड़ा वही अब रोहित शर्मा भुगत रहे हैं.'    


कराची किंग्स को 10 में से महज एक मैच में जीत हासिल हुई थी


बता दें कि इस साल हुई PSL में बाबर आजम की कप्तानी वाली कराची किंग्स 6 टीमों की इस लीग में सबसे आखिरी में रही थी. टीम को 10 में से महज एक मैच में जीत हासिल हुई थी. इधर, IPL की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को अब तक एक भी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें..


Punjab Kings: शिखर धवन ने शराब को लेकर बनाया एक मजेदार वीडियो, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी


GT vs SRH: उमरान मलिक की आग उगलती गेंदों पर कैसे बोल्ड हो गए गुजरात टाइटंस के चार बल्लेबाज? देखें वीडियो