Ishan Kishan: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने ईशान किशन का किया बचाव, कहा- 'रोहित शर्मा और विराट कोहली भी तो फ्लॉप रहे'
Pakistan के पूर्व कप्तान ने कहा कि महज एक सीजन खराब जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, ईशान किशन शानदार खिलाड़ी हैं. इस सीजन रोहित शर्मा और विराट कोहली भी तो रन नहीं बना पाए.
Rashid Latif On Ishan Kishan: IPL 2022 सीजन में तिलक वर्मा, आयुष बदोनी, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित किया. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. हालांकि, विराट कोहली ने कुछ मैचों में रन जरूर बनाए. लेकिन रोहित शर्मा लगातार रन बनाने में नाकाम रहे. इस सीजन रोहित का बेस्ट स्कोर 48 रन रहा. इसके अलावा मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिके ईशान किशन भी उम्मीद के अुनरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ में खरीदा था.
'रोहित शर्मा और विराट कोहली भी तो फ्लॉप रहे'
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया है. जिसके बाद कई दिग्गजों ने ईशान के चयन पर सवाल उठाए. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने ईशान किशन पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने इस युवा खिलाड़ी का बचाव किया है. लतीफ ने कहा कि महज 1 सीजन खराब जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ईशान किशन शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि जब मेगा ऑक्शन में किसी खिलाड़ी पर सभी 8 टीमें बोली लगा रही हैं तो इसका मतलब है कि वह कमाल का खिलाड़ी है. आईपीएल में रन बनाना अलग बात है. साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का उदाहरण दिया. लतीफ ने कहा कि इस सीजन रोहित शर्मा और विराट कोहली भी तो रन नहीं बना पाए.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में राहुल होंगे कप्तान
राशिद लतीफ ने आगे कहा कि ईशान किशन इस सीजन उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. जिसका खामियाजा उसकी टीम मुंबई इंडियंस (MI) को भी झेलना पड़ा. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाई. ईशान किशन ने इस सीजन 14 मैचों में 418 रन बनाए. ईशान किशन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं, इस सीजन के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की इस सीरीज में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा इस टीम में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
ये भी पढ़े-
Rishabh Pant के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी, क्रिकेटर ने ही लगाया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को चूना