टीम इंडिया और आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना अक्सर महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की जाती है. सचिन दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके नाम क्रिकेट के तमाम रिकॉर्ड दर्ज हैं. दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी अब तक अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सचिन के कई रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कुछ लोग विराट को टीम इंडिया का दूसरा सचिन तेंदुलकर भी कहते हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है.


विराट कोहली लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और 2 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया, कोहली वनडे या टेस्ट में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं. आईपीएल के सीजन में भी उन्होंने चार मुकाबले खेले हैं लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 106 रन निकले हैं. लंबे समय से भी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज राशिद लतीफ ने सचिन और कोहली की तुलना की है. उन्होंने बताया है कि दोनों खिलाड़ियों में से कौन सा बल्लेबाज बेहतर है.


राशिद लतीफ ने कहा कि सचिन तेंदुलकर कई मामलों में विराट कोहली से बेहतर थे. लतीफ के मुताबिक खराब पिचों पर भी सचिन तेंदुलकर शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते थे. सचिन कंडीशंस के अनुसार अपने खेल में भी बदलाव कर लेते थे. राशिद लतीफ ने कहा कि विराट कोहली स्टंप के बाहर जाकर खेलने का प्रयास करते हैं और आउट हो जाते हैं. यही वजह है कि वह लंबे समय से ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि अगर विराट कोहली इन कमियों को सुधारने में कामयाब रहे तो वे जल्द ही अच्छी लय में वापस आ सकते हैं.  


यह भी पढ़ेंः CSK vs RCB: इतिहास रचने से सिर्फ कुछ कदम दूर हैं विराट कोहली, चेन्नई के खिलाफ मैच में बनाने होंगे इतने रन


विश्व कप विजेता कप्तान ने खिलाड़ियों से की अपील, कहा-आईपीएल छोड़ो और देश बचाओ