Rashid Latif On KL Rahul: टी20 क्रिकेट में केएल राहुल (KL Rahul) का स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, आईपीएल (IPL) का यह सीजन लखनऊ सुपर जॉइंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान के लिए अच्छा रहा. उन्होंने इस सीजन 616 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 2 शतकीय पारी भी खेली, लेकिन कई दिग्गजों ने केएल राहुल (KL Rahul) के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) 208 रनों का पीछा कर रही थी. उस मैच में केएल राहुल ने (KL Rahul) 58 बॉल पर 79 रनों की पारी खेली. जिसके बाद लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान के स्ट्राइक रेट पर कई पूर्व क्रिकटरों ने सवाल उठाए. खासकर, तब जब उसी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 54 बॉल पर शतक बना दिए. अब पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने बड़ा बयान दिया है.
'केएल राहुल को अपने स्लो स्ट्राइक रेट पर काम करना होगा'
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने कहा कि केएल राहुल (KL Rahul) का स्ट्राइक-रेट ओवररेटेड है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. जब राहुल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेलते थे, तब भी वह बहुत धीमा बैटिंग करते थे. उन्होंने आगे कहा कि केएल राहुल (KL Rahul) स्लो स्ट्राइक रेट के साथ काफी वक्त तक बैटिंग करते थे, इस वजह से ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) जैसे बल्लेबाजों को ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता था. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए केएल राहुल (KL Rahul) जब खेलते थे, उस वह 5वें-18वें ओवर तक बल्लेबाजी करते थे. ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) जैसे बैट्समैन को मुश्किल से 2 बॉल मिलते थे. उस टीम में क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे बैट्समैन थे, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) के वजह से उन्हें बहुत ज्यादा बॉल खेलने को नहीं मिलते थे.
'रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे नहीं हैं केएल राहुल'
राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने कहा कि इस बात में कोई दोराय नहीं कि केएल राहुल (KL Rahul) शानदार बल्लेबाज हैं. जिस विकेट पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे खिलाड़ियों ने संघर्ष किया, उसी विकेट पर केएल राहुल (KL Rahul) ने आसानी से रन बनाए. उन्होंने आगे कहा कि केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के जैसे बल्लेबाज नहीं हैं. लेकिन वह स्पेशल टैलेंट हैं. पूर्व पाक कप्तान ने कहा कि राहुल को अपने स्ट्राइक-रेट पर काम करने की जरूरत है. साथ ही डॉट पर प्रतिशत कम करना होगा. वह टी20 में बड़ा स्कोर जरूर बनाते हैं, लेकिन बॉल भी बहुत खेल जाते हैं. उन्हें इस पर काम करना होगा.
ये भी पढ़ें-