India Pakistan Bilateral Series: पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष तौकीर जिया ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं होना भारत-पाकिस्तान के सरकार के स्तर की समस्या है. पूर्व PCB अध्यक्ष ने कहा कि 4 जून 2017 को भारत पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच और 24 अक्टूबर 2021 को दोनों मुल्कों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच के लिए टिकट महज चंद सेकेंड में बिक गए. इससे यह जाहिर होता है कि भारत-पाकिस्तान मैच का दोनों देशों के अलावा दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में दोनों देशों के खिलाड़ी भी अपना 100 फीसदी से अधिक देते हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना राजनीतिक समस्या- पूर्व PCB अध्यक्ष
तौकीर जिया ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो अलग रोमांच होता है. साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट में भी दोनों देशों के दरम्यान एक अलग तरह के माहौल में मैच होता है. लेकिन साल 2012 से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है. इसके लिए पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष तौकीर जिया ने दोनों देशों के सरकार को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने का कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से कभी मना नहीं किया. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मौजूदा अध्यक्ष रमीज राजा और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी चाहते हैं कि दोनों मुल्कों के दरम्यान क्रिकेट हो. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. लेकिन यह समस्या दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड नहीं बल्कि राजनीतिक है.
'सौरव गांगुली और रमीज राजा भारत-पाकिस्तान मैच की अहमियत जानते हैं'
जिया ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मौजूदा अध्यक्ष रमीज राजा और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भारत-पाकिस्तान मैच की अहमियत को जानते हैं. रमीज राजा ने पिछले महीने आईसीसी की बैठक में 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार रखा, लेकिन आईसीसी ने इसे मामने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार शानदार है. क्योंकि वैसे भी पिछले कई सालों से फ्रेंचाइजी मॉडल क्रिकेट बहुत हो रहे हैं. दरअसल, 4 देशों के टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत को शामिल करने का आइडिया था. बताते चलें कि साल 2012 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई है. दोनों टीमें महज एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट के दरम्यान एक दूसरे के सामने होती है. अंतिम बार दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थी. उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था.
ये भी पढ़ें-
KKR vs RR: कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, नीतीश राणा और रिंकू का शानदार प्रदर्शन
KKR vs RR: डांस करके फैंस का एंटरटेनमेंट करते नजर आए Andre Russell, वायरल हो रहा वीडियो