Imran Khan on BCCI: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) पर तानाशाही करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि क्रिकेट जगत में BCCI का बर्ताव महाशक्तिशाली जैसा है, जो कि बेहद अहंकारी और गलत भी है. इमरान खान ने इस दौरान यह भी कहा कि भारतीय बोर्ड का पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL नहीं खेलने देना का फैसला भी हैरान कर देने वाला था.


गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से एशिया कप मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तकरार चल रही है. PCB हर हाल में एशिया कप की मेजबानी चाहता है, वहीं BCCI यह साफ कर चुका है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी. BCCI के इस रवैये के कारण भारतीय टीम के एशिया कप के सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराए जाने के आसार हैं. फिलहाल इस पर आधिकारि बयान आना बाकी है लेकिन इन सब के बीच इमरान खान ने BCCI को जमकर कोसा है.


'BCCI का बर्ताव तानाशाह जैसा'
'टाइम्स रेडियो' के साथ बातचीत में इमरान खान ने कहा, 'पाकिस्तान और भारत के बीच में सम्बंध बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. क्रिकेट की दुनिया में भारत जिस तरह सुपरपावर की तरह बर्ताव कर रहा है, यह बेहद गलत और अहंकारी रवैया है. वह अन्य क्रिकेट खेलने वाले देशों के मुकाबले ज्यादा फंड जुटाते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उनका व्यवहार एक तानाशाह जैसा हो गया है कि उन्हें किसके साथ खेलना है और किसके साथ नहीं.'


पाक खिलाड़ियों के IPL बैन पर क्या बोले इमरान?
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL खेलने पर प्रतिबंध लगाने वाला मामला भी मुझे हैरानी वाला लगता है. यह बस उनका एक अहंकार है. अगर भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL नहीं खेलने देता है तो पाकिस्तान को चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के पास यूं ही बेहद काबिल युवा क्रिकेटर्स हैं


बता दें कि IPL के पहले सीजन में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स नजर आए थे लेकिन उसी साल हुए 26/11 मुंबई हमले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के IPL खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था.


यह भी पढ़ें...


KKR vs PBKS: ऐसी हो सकती है कोलकाता और पंजाब की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन