Sachin Tendulkar: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़ा खुलासा, कहा- मैं सचिन को आउट नहीं बल्कि घायल करना चाहता था
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि 2006 कराची टेस्ट में सचिन तेंदुलकर को आउट नहीं करना चाहता था, बल्कि घायल करना चाहता था. जब मैंने सचिन के हेलमेट पर मारा तो कहा कि मेरा मकसद पूरा हो गया.
Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि एक मैच के दौरान वह महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आउट नहीं करना चाहते थे, बल्कि उन्हें चोटिल करना चाह रहे थे. यह वाक्या साल 2006 के कराची टेस्ट का है. इस टेस्ट में ही भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने मैच के पहले ही ओवर में ही हैट्रिक लेने का कारनामा किया था. इस सीरीज के पहले दोनों टेस्ट ड्रा रहे थे. जबकि इस टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह पाकिस्तान ने 1-0 से यह सीरीज अपने नाम किया था.
'सचिन को आउट नहीं बल्कि घायल करना चाहता था'
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा कि उस कराची टेस्ट में सचिन तेंदुलकर को आउट नहीं करना चाहता था, बल्कि घायल करना चाहता था. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार ये खुलासा कर रहा हूं कि मैं जान-बूझकर उस टेस्ट मैच में सचिन को हिट करना चाहता था. उस मैच को दौरान सोचकर उतरा था कि जैसे भी हो, सचिन को चोटिल करना है. हमारे कप्तान इंजमाम लगातार मेरे से बोल रहे थे कि विकेट के सामने बॉल करो. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. शोएब अख्तर ने आगे कहा कि मैंने सचिन के हेलमेट पर मारा और कहा कि मेरा मकसद पूरा हो गया.
'मैंने सचिन के हेलमेट पर बॉल मारी'
शोएब अख्तर ने कहा कि सचिन के हेलमेट पर बॉल हिट करने के बाद मैंने वीडियो देखा. जब मैंने वीडियो देखा तो पता चला कि सचिन अपने आप को बचाने में कामयाब रहे. उस मैच के दौरान मैंने दोबारा सचिन तेंदुलकर को हिट करने की कोशिश की. वहीं, दूसरी छोड़ से मोहम्मद आसिफ शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद आसिफ की बॉल पर लगातार परेशान हो रहे थे. शोएब अख्तर ने आगे कहा कि मोहम्मद आसिफ ने उस दिन जिस तरह की गेंदबाजी की, मैंने अब तक वैसा बहुत कम देखा है. पहली पारी में कम स्कोर बनाने के बावजूद मोहम्मद आसिफ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने उस मैच में जीत हासिल किया.
ये भी पढ़ें-