Shoaib Akhtar On Dinesh Karthik: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को जगह मिली है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय टीम के चयन पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस सीजन IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिली है. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने दिनेश कार्तिक की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पर्सनल लाइफ में आड़े नहीं आने दिया. निजी जिंदगी में परेशानियों के बावजूद इस खिलाड़ी ने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की है. इसलिए इस खिलाड़ी की जितनी तारीफ की जाए कम है.
'क्रिकेट में इस तरह का जज्बा चाहिए होता है'
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस सीजन दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी के पर्सनल लाइफ के बारे में बोलने से बचता हूं. लेकिन दिनेश कार्तिक ने जिस तरह अपनी पर्सनल लाइफ को करियर में आड़े नहीं दिया, वह काबिलेतारीफ है. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि मैंने दिनेश कार्तिक की पर्सनल लाइफ के बारे में सुना है. उसकी निजी जिंदगी आसान नहीं रही है. लेकिन उन्होंने जिस तरह से वापसी की है, वह शानदार है. उन्होंने आगे कहा कि यह दिखाता है कि इस खिलाड़ी का जज्बा कितना बड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट में इस तरह का जज्बा चाहिए होता है. दिनेश कार्तिक मेरे जमाने के खिलाड़ी हैं, उन्होंने जिस तरह भारतीय टीम में वापसी की है वह बेहद प्रशंसनीय है. वह शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी फिट हैं. इस वजह से वह ऐसा करने में सफल रहे.
'इस उम्र में वापसी करना काबिलेतारीफ'
अख्तर ने आगे कहा कि भारतीय टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक को मेरी शुभकामनाएं हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन करें. गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने इस सीजन अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को प्लेऑफ में पहुंचाने में कार्तिक का अहम योगदान रहा है. कार्तिन अब तक इस सीजन 15 मैचों में 324 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.28 का रहा है. खासकर, आखिरी के ओवरों में जिस तरह कार्तिक ने बल्लेबाजी की है वह अविश्वसनीय है. शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने दिनेश कार्तिक के क्रिकेट करियर को करीब से फॉलो किया है. जिस तरह उन्होंने 36 साल की उम्र में भारतीय में वापसी की है, वह तारीफ के काबिल हैं.
ये भी पढ़ें-
RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 में RCB है फेवरेट, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताई वजह