हम हिन्दुस्तान के पीछे क्यों भागे, अगर वो पाकिस्तान से खेलना चाहें तो आएं- पूर्व PCB चैयरमैन
ऐसा कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के साथ सीरीज खेलने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन बीसीसीआई ने कहा कि इसके लिए भारत सरकार से हम अनुमति मानेंगे.
![हम हिन्दुस्तान के पीछे क्यों भागे, अगर वो पाकिस्तान से खेलना चाहें तो आएं- पूर्व PCB चैयरमैन Former PCB chief Ehsan Mani said that We have our integrity Why should we run behind India If they want, they'll come and play Pakistan हम हिन्दुस्तान के पीछे क्यों भागे, अगर वो पाकिस्तान से खेलना चाहें तो आएं- पूर्व PCB चैयरमैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/bba13963a7070819177072df857cf8bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ex-PCB chairman On India Pak Series: करीबन 10 सालों से कोई सीरीज नहीं खेली गई है. इसके पीछे दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव जिम्मेदार है. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ सीरीज खेलने पर दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन बीसीसीआई ने कहा कि इसके लिए भारत सरकार से हम अनुमति मानेंगे. अगर सरकार से अनुमति मिल जाती है तो खेलने पर विचार किया जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच अंतिम बार द्विपक्षीय सीरीज साल 2012-13 में खेली गई थी. उस वक्त पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था. लेकिन उसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं खेली गई है. हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंटों में दोनों टीमों का आमना-सामना होता रहा है.
'मैंने कभी BCCI के सामने हाथ नहीं फैलाया'
इस बीच भारत-पाकिस्तान सीरीज पर PCB के पूर्व प्रमुख एहसान मनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान कभी भी भारत-पाकिस्तान सीरीज के लिए बीसीसीआई के सामने हाथ नहीं फैलाया. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज होगी तो भारत को आगे आना होगा. एहसान मनी ने कहा कि मैंने हमेशा यह कहा कि अगर भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहता है तो वह आएं और खेलें. बताते चलें कि सितंबर 2021 तक एहसान मनी पीसीबी के प्रमुख थे. उनके बाद रमीज राजा ने पीसीबी के 36वें चेयरमैन के तौर पर कार्यभार संभाला.
'एक राष्ट्र के तौर पर हमारी अखंडता और संप्रुभता'
PCB के पूर्व प्रमुख एहसान मनी ने कहा कि मैंने भारत-पाकिस्तान सीरीज के लिए कभी मना नहीं किया. लेकिन एक राष्ट्र के तौर पर हमारी अखंडता और संप्रुभता है. इसलिए भारत से सीरीज खेलने के लिए हम उसके पीछे क्यों भागे. भारत जब हमारे साथ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार होगा, हम तैयार हो जाएंगे. गौरतलब है कि पीसीबी के प्रमुख रमीज राजा ने आईसीसी मीटिंग में एक प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव में कहा गया कि भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक टी20 टूर्नामेंट का आयोजन हो. वहीं, रमीज राजा हमेशा भारत-पाकिस्तान सीरीज के लिए पैरवी करते रहे हैं. उनका मानना है कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव भले हो, लेकिन क्रिकेट मैच होना चाहिए. इससे दोनों देशों के बोर्ड को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: अपने स्टांस की वजह से सोशल मीडिया पर छा गए अश्विन, वायरल हो रही फोटो
IPL 2022: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड, कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)