IPL 2022 Final: आईपीएल (IPL) 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन खिलाड़ियों को मैच देखने के लिए बुलाया जो साल 2008 में टीम का हिस्सा थे. दरअसल, साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम चैंपियन बनी थी. उस टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) थे. पिछले दिनों शेन वार्न (Shane Warne) का निधन हो गया था.
साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा रहे 8 खिलाड़ी गुजरात टाइटंस (Guajarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच फाइनल मैच देखने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) आए. आईपीएल (IPL) के पहले सीजन में राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने उन 8 खिलाड़ियों के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट किया.
'अगर जरूरत पड़ी तो फील्डिंग करने के लिए तैयार'
इस पोस्ट में राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने लिखा है कि अगर टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को जरूरत पड़ती है तो वह फील्डिंग करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पर भरोसा कर सकते हैं, गेंद निकलने नहीं दूंगा.' मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) के पूर्व खिलाड़ी मुनाफ पटेल, सिद्धार्थ त्रिवेदी, युसूफ पठान, स्वप्निल असनोदकर, पराग मोरे, दिनेश सालुंखे और अनूप रेवंडकर भी मैच देखने आए.
गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) अपने जमाने में सबसे शानदार फील्डरों में एक माने जाते थे. अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा कि वह अभी भी पॉइंट पर फील्डिंग कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह कभी बॉल को अपने पास से निकलने नहीं देंगे.
संजू सैमसन ने टीम की तारीफ की
गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 7 विकेट से हराकर आईपीएल (IPL) का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. वहीं, इस सीजन में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का 2008 के बाद दूसरी बार आईपीएल (IPL) का खिताब जीतने का सपना टूट गया है. हालांकि इस मैच हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम की तारीफ की है. उनका मानना है कि उनकी टीम ने सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: हसरंगा को पीछे छोड़ चहल ने जीती पर्पल कैप, तोड़ा इमरान ताहिर का ये बड़ा रिकॉर्ड