IPL 2022: RCB के पूर्व खिलाड़ी ने कहा- खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को आराम की जरूरत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि हमने विराट कोहली को इस तरह लगाकार फ्लॉप होता नहीं देखा है. वह बॉलर पर हमेशा हॉवी रहे हैं. लेकिन इस वक्त कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
IPL 2022 में भारतीय दिग्गज विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. RCB के पूर्व कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. साथ ही इस सीजन में कोहली लगातार 2 मैंचों में गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में कोहली अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करते हुए ओपनिंग करने उतरे. लेकिन कोहली का फ्लॉप शो जारी रहा और मजह 9 रन बनाकर पवैलियन लौट गए.
RCB टीम मैनेजमेंट कोहली को आराम दें- आरपी सिंह
अब विराट कोहली के खराब फॉर्म पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए खेल चुके रूद्र प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोहली क्रिकेट में कई बड़े मुकाम हासिल कर चुके हैं. लेकिन मौजूदा वक्त में कोहली का बल्ला खामोश है. हमने विराट कोहली को इस तरह लगाकार फ्लॉप होता नहीं देखा है. वह बॉलर पर हमेशा हॉवी रहे हैं. लेकिन इस वक्त कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) विराट कोहली को आराम दें.
विराट पर वर्कलोड बहुत ज्यादा है- आरपी सिंह
आरपी सिंह ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) टीम मैनेजमेंट और विराट कोहली लगातार इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. इसलिए ऐसे में विराट कोहली को आराम की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि अगर इसी तरह 1-2 मैचों में कोहली फिर फ्लॉप होते हैं तो उन्हें आराम देने के बारे में सोचना चाहिए. आरपी ने कहा कि हो सकता है कि विराट पर वर्कलोड बहुत ज्यादा हो, जिसका उसके प्रदर्शन पर असर पर रहा है.
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में ओपनिंग करने आए विराट कोहली 10 गेंदों पर महज 9 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी पारी के दौरान कोहली सहज नहीं दिखे. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा ने विराट कोहली को आउट किया. कोहली का कैच शॉर्ट बैकवर्ड प्वॉइंट पर रियान पराग ने पकड़ा. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें...
GT vs SRH: शुभमन गिल के लिए मुश्किल बढ़ा सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, आंकड़े दे रहे गवाही