Indian Cricket Team के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली का बल्लेबाजी में फ्लॉप शो जारी है. IPL 2022 में विराट कोहली 9 मैचों में अब तक महज 128 रन बना पाए हैं. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में विराट कोहली पहली गेंद पर ही आउट हो गए. इस तरह कोहली लगातार 2 मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए. जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में 10 गेंदों पर महज 9 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर आउट हो गए.
नॉन-स्टॉप क्रिकेट खेल रहे कोहली को आराम की जरूरत- शास्त्री
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को सलाह दी है कि वह क्रिकेट से आराम लें, ताकि फिर से खुद को तरोताजा कर सकें. उन्होंने कहा कि कोहली लगातार सभी फॉर्मेट में नॉन-स्टॉप खेल रहे हैं. ऐसे में खुद को आराम देना बेहतर फैसला होगा. उन्होंने आगे कहा कि कई बार आपको संतुलन बनाकर चलना होता है, इसलिए ऐसे में कोहली को आराम देना चाहिए. साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा कि कोहली अब भी 6-7 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं.
कोहली में 6-7 साल का क्रिकेट बाकी- शास्त्री
पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा कि विराट कोहली कोई अकेले खिलाड़ी नहीं हैं जो इस दौर से गुजर रहे हैं. इससे पहले भी कई बड़े खिलाड़ी इस ऐसे दौर से गुजर चुके हैं. साथ ही उन्होंने इस बात को दोहराया कि विराट कोहली अब भी युवा हैं और अगले 6-7 साल तक भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं. टीम इंडिया के पूर्व कोच ने उम्मीद जताई कि विराट कोहली अपने इस खराब फॉर्म से जल्द ही वापसी करेंगे.
रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली और बाकी क्रिकेटरों को मैं सलाह देना चाहूंगा कि अगर आप भारतीय टीम के लिए अच्छा करना चाहते हैं तो आपको तय करना होगा कि कब खुद को आराम देना है और कब मैदान पर वापस आना है. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट समेत अन्य खिलाड़ियों को खुद को तरोताजा रखने के लिए अपने आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात कर कहना होगा कि मैं बस आधे सीजन के लिए उपलब्ध रहूंगा. इसके लिए आप मुझे मेरी फीस का आधा पैसा ही दें. अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में आप अच्छा करना चाहते हैं तो आपको ऐसा करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
GT vs SRH: शुभमन गिल के लिए मुश्किल बढ़ा सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, आंकड़े दे रहे गवाही