Rajasthan Royals: आईपीएल 2022 में अब प्लेऑफ की टीमें स्पष्ट हो गई हैं. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. इनमें से RR इकलौती टीम है जिसने आईपीएल का खिताब जीता है. वहीं LSG और GT पहली बार खेल रही हैं जबकि RCB अभी तक एक भी बार चैंपियन नहीं बनी है. राजस्थान की टीम को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम ने इसकी तैयारी मेगा ऑक्शन से ही कर दी थी. 


टीम ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को खरीदा था. टीम के पास अच्छे स्पिनर, तेज गेंदबाज से लेकर शानदार बल्लेबाज हैं. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप भी इस समय RR के खिलाड़ियों के पास ही है. राजस्थान अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है ऐसे में उन्हें फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा. टीम ने 14 में से 9 मुकाबले जीते हैं और उनके 18 पॉइंट हैं. आइए जानतें है वह कारण जिनके चलते राजस्थान फिर से विजेता बन सकती है.


इस समय ऑरेंज और पर्पल कैप राजस्थान के प्लेयर्स के पास है. यानी कि RR के बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 14 मुकाबलों में 48.38 की औसत और करीब 147 के स्ट्राइक रेट से 629 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 14 मैच में 16.53 की औसत और 7.67 की इकॉनमी से 26 विकेट अपने नाम किए हैं. 


राजस्थान की टीम पूरे सीजन में काफी संतुलित नजर आई है. बल्लेबाज हों, गेंदबाज या फील्डर टीम ने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है. रियान पराग ने कई शानदार कैच पकड़कर खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. टीम की यही खूबियां उन्हें बड़े मुकाबले जीतने में मदद करेंगी.


टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बटलर कुछ मुकाबलों में फीके नजर आए लेकिन टीम का इसका जरा भी असर नहीं पड़ा. बटलर के अलावा भी राजस्थान के पास कई तूफानी बल्लेबाजों की फौज है. देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल और शिमरॉन हेटमायर ने टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं. वहीं बीच-बीच में गेंदबाज अश्विन भी अपनी टीम को बल्ले से मदद कर रहे हैं.


बल्लेबाजी के अलावा राजस्थान के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी से बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाज को परेशान किया है. वहीं तेज गेंदबाज भी प्रदर्शन में पीछे नहीं रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध ने कृष्णा ने अपनी रफ्तार से कई अहम मौकों पर सफलता हासिल की है.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: पंत की इन गलतियों की वजह से दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना हुआ चूर, जानें क्या


IPL 2022: राजस्थान दोहराएगी इतिहास या इस बार मिलेगा नया चैंपियन, जानें किस टीम का दावा कितना मजबूत