2019 To 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से IPL रिटायरमेंट पर कब क्या बोले एमएस धोनी, जानिए यहां
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी 2019 से लेकर हर साल अपने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर कुछ न कुछ हिंट देते आए हैं. इस बार भी उन्होंने अगले सीज़न में खेलने के संकेत दिए हैं.
MS Dhoni On IPL Retirement: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. धोनी ने 15 अगस्त, 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद से वो सिर्फ IPL में खेलते हुए दिखते हैं. हर सीज़न के साथ एमएस धोनी की उम्र में इज़ाफा होता जा रहा है और इसे देख फैंस के दिल में कहीं न कहीं ये बात बैठी हुई है कि धोनी कभी भी आईपीएल को भी अलविदा कहे सकते हैं. वहीं, धोनी ने 2019 से लेकर 2023 तक, अपने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर कुछ न कुछ हिंट ज़रूर दिया है.
आईपीएल 2023 में आखिरी सीज़न को लेकर कही ये बात
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच से पहले टॉस के वक़्त धोनी ने अपने आखिरी सीज़न को लेकर बड़ी बात कही. जब धोनी से आखिरी सीज़न को लेकर बात कही गई. उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा, “आपने तय किया है कि ये मेरा आखिरी सीज़न है, मैंने नहीं.” धोनी इस बात ने एक बार फिर संकेत दे दिए हैं कि आईपीएल के अगले सीज़न में महेंद्र सिंह धोनी एक बार खेलते हुए दिख सकते हैं. धोनी आईपीएल के पहले सीज़न यानी 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं.
2019 से लेकर अब तक आखिरी सीज़न को लेकर क्या-क्या बोल चुके हैं धोनी?
अपने अंतर्राष्ट्रीय रिटायरमेंट से एक साल पहले यानी 2019 में धोनी ने आईपीएल के आखिरी सीज़न को लेकर कहा था, “शायद, हां.” इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि धोनी इसी साल आईपीएल को भी अलविदा कहे देंगे.
इसके बाद 2020 में धोनी ने आईपीएल के आखिरी सीज़न को लेकर कहा था, “बिल्कुल भी नहीं.” धोनी के इस जवाब उनके फैंस में काफी खुशी देखने को मिली थी.
वहीं 2021 में एक बार फिर धोनी ने, “मैं अभी भी पीछे नहीं हूं”, कहेकर फैंस को हिंट दिया था कि वो अगले सीज़न में एक बार फिर खेलते हुए दिखेंगे.
इसके अलावा पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में पूरी तरह से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ये धोनी का आखिरी सीज़न होगा. लेकिन आईपीएल 2022 में रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने कहा था, निश्चित रूप से, चेपॉक के क्राउड को धन्यवाद नहीं कहना अनुचित होगा.” आईपीएल 2022 होम एंड अवे फॉर्मेट में नहीं खेला गया था.
हालांकि, इस बार पूरी तरह से फैंस को उम्मीद थी कि वो चेपॉक में खेलकर आईपीएल को अलविदा कहे देंगे, लेकिन इस बार भी उन्होंने अगला सीज़न खेलने का हिंट दिया है. अब देखना होगा कि अगले आईपीएल में धोनी होंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें...
Mohsin Khan: लखनऊ में हो गई इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी, पिछले सीजन में खूब बरपाया था कहर