Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के नए ट्वीट ने मचाई खलबली, विराट कोहली से बहस वाले मामले से है कनेक्शन
IPL में बीते सोमवार (1 मई) LSG और RCB के बीच हुए मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर में बहस हो गई थी. इसे लेकर एक न्यूज में अपनी आलोचनाओं पर गौतम गंभीर ने पलटवार किया है.
Gautam Gambhir's Tweet: लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. उनके इस ट्वीट का कनेक्शन विराट कोहली के साथ बहस से है. दरअसल, एक बड़े मीडिया आर्गनाइजेशन के एंकर ने विराट से बहस के मामले में गौतम गंभीर की जमकर आलोचना की थी. इसी को लेकर गौतम गंभीर ने पलटवार किया है.
गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने जो कुछ लिखा उसके बाद क्रिकेट फैंस समझ गए कि आखिरी गंभीर किसके बारे में यह बात कह रहे हैं. गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'जो आदमी दबाव का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट को छोड़कर भाग गया, अब वह क्रिकेट की चिंता के लिए पैस लेकर खबरें बेचने का उत्सुक है. यही कलयुग है, जहां भगोड़े अपनी अदालत चलाते हैं.'
Man who ran away from Delhi Cricket citing “pressure” seems over eager to sell paid PR as concern for cricket! यही कलयुग़ है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं।
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 3, 2023
गंभीर ने जैसे ही यह ट्वीट किया तो क्रिकेट फैंस ने इंडिया टीवी के एंकर रजत शर्मा का वो वीडियो पोस्ट करना शुरू किया, जिसमें रजत शर्मा ने विराट कोहली से बहस के मामले में गौतम गंभीर को अहंकारी बताया था. रजत शर्मा ने यह भी कहा था कि विराट कोहली की लोकप्रियता गौतम गंभीर को परेशान करती है. बता दें कि रजत शर्मा इंडिया टीवी पर फैमस इंटरव्यू शो 'आपकी अदालत' लंबे समय से चलाते रहे हैं. वह दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रमुख भी रह चुके हैं. नवंबर 2019 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था.
विराट और गौतम के बीच हुई थी बहस
IPL में बीते सोमवार (1 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ मुकाबला बड़ी घमासान के साथ खत्म हुआ था. इस मुकाबले के आखिरी ओवर्स के दौरान सबसे पहले विराट कोहली एलएसजी के नवीन-उल-हक से भिड़े और फिर जब इस बहस में अमित मिश्रा शामिल हुए तो विराट ने इस सीनियर भारतीय खिलाड़ी के सामने भी सख्त रवैया अपनाया. विराट के इस बर्ताव से खफा होकर लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर को गुस्सा आया और फिर कोहली के साथ उनकी काफी बहस हो गई. यह मामला पिछले दो दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें...