सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. आईपीएल के बूते ही सूर्याकुमार यादव टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं. आईपीएल में सूर्यकुमार यादव के कप्तान रहे पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर को एक बात का मलाल है. गंभीर का कहना है कि उन्हें कप्तान रहते सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाज के तौर पर नंबर-3 मौक नहीं देने का मलाल है. 


गंभीर ने यह भी स्वीकार किया कि सूर्यकुमार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में मुंबई इंडियन और भारत के लिए मुख्य आधार बन गए हैं. सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए पिछले तीन सीजन में 400 से ज्यादा का स्कोर किया है. आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते सूर्याकुमार टीम इंडिया का हिस्सा बनने में कामयाब रहे.


गंभीर ने हालांकि सूर्याकुमार को नंबर तीन पर मौका नहीं देने की वजह बयां की. गंभीर ने कहा, "मुझे बस इस बात का अफसोस है कि मैंने सूर्यकुमार को तीसरे नंबर पर नहीं खेलाया. मनीष पांडे और युसूफ पठान जैसे खिलाड़ी थे और इसलिए हमें उन्हें हमेशा फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करना पड़ा. बहुत सारे खिलाड़ी एक फ्रेंचाइजी से दूसरे फ्रेंचाइजी में जाते हैं."


नंबर तीन का स्थान नहीं मिला


गंभीर यह भी मानते हैं कि चार साल तक केकेआर ने सूर्याकुमार यादव को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, "वह है जिसे हमने चार साल तक तैयार किया और फिर उसे जाने दिया और अब वह अपने करियर के चरम पर हैं क्योंकि हम उन्हें वो स्थान नहीं दे सके."


सूर्याकुमार ने 2012 में अपने करियर का आगाज मुंबई इंडियंस के साथ ही किया था. इसके बाद वो केकेआर में शिफ्ट हो गए. मुंबई इंडियंस हालांकि सूर्याकुमार को वापस अपनी टीम में लाने में कामयाब रहा. 


MI Vs KKR Highlights: केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तोड़ा हार का सिलसिला, 7 विकेट से दी करारी मात