IPL 2022: IPL 2022 सीजन के 66वें मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 रनों से हरा दिया. 211 रनों के टार्गेट का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आखिरी ओवर में 21 रन बनाने थे. आखिरी ओवर में सुनील नारायण और रिंकू सिंह क्रीज पर थे. ओवर की पहली 3 गेंदों पर 16 रन बने, लेकिन आखिरी 3 गेंदों पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज 5 रन नहीं बना सके. इस जीत के बाद पूर्व भारतीय ओपनर और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के मेंटोर गौतम गंभीर खुशी से उछल पड़े. गौतम गंभीर का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस गौतम गंभीर के इस रिएक्शन पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.


गौतम गंभीर का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल


लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लिए 20वां ओवर मार्कस स्टॉयनिस डाल रहे थे. ओवर की 5वीं बॉल पर इर्विन लुईस ने खतरनाक दिख रहे रिंकू सिंह का अविश्वसनीय कैच पकड़ा. जिसके बाद लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के मेंटोर गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे. स्ट्राइक पर थे उमेश यादव. लेकिन मार्कस स्टॉयनिस की आखिरी बॉल पर उमेश यादव बोल्ड हो गए. इस तरह लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने 2 रनों से मैच जीत लिया. जिसके बाद लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के मेंटोर गौतम गंभीर खुशी से उछल पड़े. गंभीर के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स भी बन रहे हैं.






आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को बनाने थे 21 रन


मैच के बाद गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल को गले से लगा लिया. साथ ही उन्होंने राहुल की कप्तानी की तारीफ की. मार्कस स्टॉयिस के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 21 रन बनाने थे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने पहली 3 गेंदों पर 16 रन बना डाले. लकिन ओवर की 5वीं बॉल पर इर्विन लुईस ने रिंकू सिंह का कैच पकड़ मैच में फिर से रोमांच ला दिया. रिंकू सिंह के आउट होने के बाद उमेश यादव बल्लेबाजी के लिए आए. उस बॉल पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे. लेकिन मार्कस स्टॉयनिस ने यादव को बोल्ड कर दिया. इस तरह लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने 2 रनों से मैच जीत लिया.


ये भी पढ़ें-


KKR vs LSG: 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद डिकॉक की शानदार विकेटकीपिंग, 7 फीट डाइव लगाकर लपका कैच


Last Over Highlights: 6 बॉल पर चाहिए थे 21 रन, पहली तीन गेंदों में बन गए 16 फिर हुआ ये...आखिरी ओवर का रोमांच