(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GG-W vs DC-W: सस्ते में निपटी गुजरात जाएंट्स, मारिजाने कैप ने खोला पंजा, दिल्ली को मिला 106 रनों का लक्ष्य
GG-W vs DC-W Match Highlights: गुजरात जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात जाएंट्स 20 ओवर में महज़ 105 रन ही बना सकी.
GG-W vs DC-W Match Highlights: महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 9वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात जाएंट्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 105 रन बना सकी. पहले गेंदबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की तेज़ गेंदबाज़ मारिजाने कैप पांच विकेट चटकाए. गुजरात की ओर से किम गार्थ ने सबसे बड़ी 32 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 3 चौके शामिल रहे.
कमज़ोर रही गुजरात जाएंट्स की शुरुआत
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात जाएंट्स की ओर से बेहद कमज़ोर शुरुआत देखने को मिली. ओपनिंग बल्लेबाज़ सबभिनेनी मेघना बिना खाता खोले ही पारी की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद, साथी ओपनर बल्लेबाज़ लौरा वोल्वार्ट भी क्रीज़ पर ज़्यादा देर टिक नहीं पाईं और महज़ 1 रन बनाकर वो भी पवेलियन लौटीं. दोनों ही बल्लेबाज़ों को दिल्ली की गेंदबाज़ मारिजाने कैप ने बोल्ड कर चलता किया.
इसके बाद, नंबर तीन पर आईं ऑलराउंडर हरलीन देओल ने 4 चौके लगाकर 20 रन जोड़े. वहीं टीम की स्टार बल्लेबाज़ एश्ले गार्डनर भी बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवाया. पांचवें नंबर पर आईं दयालन हेमलता चौथे ओवर में शिखा पांडे का शिकार बनीं. हेमलता ने अपनी पारी में 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए और इसके अगले ओवर में हरलीन देओल को मारिजाने कैप ने एलबीडल्यू किया. नंबर छह पर आईं जॉर्जिया वेयरहम ने 22 रनों की पारी खेली. सातवें विकेट के लिए किम गार्थ और जॉर्जिया वेयरहम ने 33 रनों की साझेदारी की. वहीं, नंबर नौ पर आईं तनुजा कंवर 13 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान स्नेहा राणा ने 2 रन बनाए और मानसी जोशी 5 रनों पर नाबाद रहीं.
दिल्ली की गेंदबाज़ी में दिखी धार
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली. टीम की ओर से मारिजाने कैप ने 4 ओवर में महज़ 15 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा शिखा पांडे ने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए. वहीं राधा यादव को भी एक सफलता मिली.
ये भी पढे़ं...