Dunkley Fastest Fifty: महिला आईपीएल में गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टूर्नामेंट का छठा मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात जाएंट्स की ओर से ताबड़तोड़ शुरुआत देखने को मिली. ओपनिंग पर आईं सोफिया डंकले ने महज़ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. सोफिया ने वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सोफिया ने अपनी इस फिफ्टी की बदौलत टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
232 के अधिक स्ट्राइक रेट से बनाए रन
इस मैच में सोफिया ने 28 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 232.14 का रहा. इसस पहले यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ खेले गए मैच में सोफिया का बल्ला शांत रहा था. उन्होंने 11 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली थी. लेकिन इस मैच में वो गुजरात के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटीं.
अपनी पहली जीत तलाश रही हैं दोनों टीमें
इस मैच के ज़रिए गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी-अपनी पहली जीत तलाश रही हैं. दोनों ही टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं जीता है. दोनों टीमें अब तक 2-2 मैच खेल चुकी हैं. गुजरात ने अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के से हुई थी. पहले मैच में दिल्ली ने बेंगलुरु को 60 रनों से शिकस्त दी थी. वहीं, मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 143 रनों से हराया था.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आरसीबी- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हीथर नाइट, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूनम खेमनार, कनिका आहूजा, श्रेयांका पाटिल, मेगन शट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस.
गुजरात जाएंट्स- सब्भिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एशले गार्डनर, डायलान हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर.
ये भी पढ़ें...
Watch: RCB की खिलाड़ी एलिसा पैरी ने बताया कैसा होता है क्रोकोडाइल का स्वाद! वीडियो वायरल