IPL Playoffs 2022: मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस से है उम्मीद, बोले- टीम हमें कोलकाता भेज सकती है
IPL 2022: ग्लेन मैक्सवेल ने RCB की गुजरात टाइटंस से जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जताई है.
Glenn Maxwell: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. अब RCB की निगाहें शनिवार को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच पर टिकी हैं. अगर इस मैच में दिल्ली हार जाती है तो RCB का प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा लेकिन अगर दिल्ली इस मैच में जीत जाती है तो RCB प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. RCB की एक उम्मीद आज होने वाले राजस्थान-चेन्नई मैच से भी है. इस मैच में राजस्थान की विशाल अंतर से हार भी उसे प्लेऑफ का टिकट दिला सकती है लेकिन इसकी संभावना बेहद कम नजर आ रही है. ऐसे में RCB की पूरी उम्मीद अब दिल्ली-मुंबई मैच से ही है. गुजरात टाइटंस से जीत के बाद RCB के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी इसी मैच का जिक्र करते नजर आए.
मैक्सवेल ने कहा, 'हम मुंबई-दिल्ली का मुकाबला बेहद करीब से देखेंगे. इस साल हमारी टीम ने जितनी मेहनत और कोशिशें की है, उससे हमें लगता है कि हमें टॉप-4 में होना चाहिए. उम्मीद है मुंबई इस मैच में सब कुछ अच्छा कर सकती है और हमें कोलकाता भेज सकती है.'
RCB फिलहाल 8 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. वही दिल्ली की टीम 7 जीत के साथ पांचवें पायदान पर है. दिल्ली का नेट रन रेट RCB से बहुत ज्यादा बेहतर है. ऐसे में दिल्ली अगर आखिरी लीग मैच जीत जाती है तो उसका प्लेऑफ खेलना तय है. इसलिए RCB की पूरी उम्मीदें इस बात पर टिकी हैं कि दिल्ली अपना आखिरी मैच मुंबई से हार जाए.
यह भी पढ़ें..