IPL 2022 के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे Glenn maxwell, वजह जानकर खुश हो जाएंगे फैंस
IPL 2022: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं.
Glenn Maxwell Vini Raman Royal Challengers Bangalore IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के शादी की खबर काफी वायरल हो रही है. लेकिन अब यह कन्फर्म हो गया है कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मैक्सवेल भारतीय मूल की विनी रमन से शादी करेंगे. वे इस वजह से इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसके साथ-साथ मैक्सवेल पाकिस्तान दौरे के मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे.
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के लिए खेलने वाले ऑलराउडंर खिलाड़ी मैक्सवेल ने 'फॉक्स स्पोर्ट्स' से कहा कि कार्यक्रम में बदलाव के कारण तिथियों में टकराव होना तय था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के अलावा मैक्सवेल को भी रिटेन किया था.
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में तीसरे टी20 मैच के बाद कहा, ‘‘शुरू में जब मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ तिथियों को लेकर बात की तो दो सप्ताह का अंतर था, जिसमें मुझे संभावित रूप से समय मिल जाता.’’
मैक्सवेल ने कहा, ‘‘इसलिए जब मैंने तिथियों पर अंतिम फैसला किया तो मैं खुश था कि मुझे किसी सीरीज से बाहर नहीं रहना पड़ेगा. इसके बाद पिछले साल जब मैं (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की) अनुबंध संबंधी बैठक में आया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज होगी.’’
आईपीएल के मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है जबकि ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का सीमित ओवरों की श्रृंखला का दौरा 29 मार्च से शुरू होगा. मैक्सवेल और उनकी भारतीय मूल की मंगेतर विनी रमन 27 मार्च को परिणय सूत्र में बंधेंगे.
यह भी पढ़ें : KKR New Captain: Kolkata Knight Riders ने श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान, अब तक ऐसा रहा है आईपीएल करियर