GT vs RCB: रविवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने वापसी की है. उन्होंने 3 मैचों तक बाहर बैठने के बाद वापसी की और तुरंत विकेट चटका कर अपने फॉर्म में वापस आने के संकेत दिए हैं. मैक्सवेल ने इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को 16 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. गिल इस मैच में संघर्ष करते दिखाई दिए, जिन्होंने 16 रन बनाने के लिए 19 गेंद खेलीं, जिनमें उन्होंने केवल 1 चौका लगाया. बता दें कि वापसी के बाद ये मैक्सवेल का पहला ओवर था और इसकी चौथी गेंद पर उन्होंने गिल को कैमरन ग्रीन के हाथों कैच करवाया. विकेट लेने के बाद मैक्सवेल जोश से भरे हुए नजर आए.


ग्लेन मैक्सवेल ब्रेक लेने से पूर्व मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. उस मैच में मैक्सवेल बल्लेबाजी में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 1 ही ओवर में 17 रन लुटा दिए थे. मैक्सवेल उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में भी नहीं खेले थे. मैक्सवेल का कहना था कि वो मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करने के लिए ब्रेक ले रहे हैं. MI के खिलाफ मैच से पूर्व मैक्सवेल 6 मैचों में केवल 32 रन बना पाए थे और मात्र 4 विकेट ली थीं.




ग्लेन मैक्सवेल के लिए पिछला सीजन भी अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने आईपीएल 2023 में 7 मैच खेलते हुए मात्र 19 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में भी वो केवल 7 विकेट ले पाए थे. इस बार भी उनकी फॉर्म में कुछ खास सुधार नहीं हुआ है. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 पास आ रहा है, ऐसे में मैक्सवेल का फॉर्म में वापस आना उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम की मजबूत कड़ी साबित कर सकता है. हालांकि RCB के आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं. इसलिए शायद मैक्सवेल ने शायद फॉर्म में वापसी करने में देरी कर दी.


यह भी पढ़ें:


BCCI ने लगा दिया बैन, लेकिन अब IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विनर बना यह कश्मीरी खिलाड़ी