IPL 2022: घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं सुयश प्रभुदेसाई, ऐसे मिला IPL में डेब्यू का मौका
सुयश प्रभुदेसाई को RCB ने IPL मेगा ऑक्शन 2022 में उनकी बेस प्राइज (30 लाख) में खरीदा था.
![IPL 2022: घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं सुयश प्रभुदेसाई, ऐसे मिला IPL में डेब्यू का मौका Goa Cricketer Suyash Prabhudessai IPL Debut Match for RCB against CSK Performance career stats IPL 2022: घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं सुयश प्रभुदेसाई, ऐसे मिला IPL में डेब्यू का मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/32955bf81c286025221fcf094544d856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL में मंगलवार को RCB और CSK आमने-सामने थी. इस मैच में RCB ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सुयश प्रभुदेसाई को जगह दी. अपने डेब्यू IPL मैच में सुयश प्रभुदेसाई ने शानदार पारी खेली. जब RCB 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 50 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी, तब सुयश प्रभुदेसाई बल्लेबाजी के लिए आए. इस खिलाड़ी ने शाहबाज अहमद के साथ मिलकर 33 गेंद पर 60 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर RCB को मैच में वापसी कराई. इस दौरान सुयश ने 18 गेंद पर 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. RCB हालांकि यह मैच नहीं जीत पाई लेकिन डेब्यू मैच में सुयश के प्रदर्शन को काफी सराहना मिली. आइये जानते हैं सुयश प्रभुदेसाई का अब तक का सफर और IPL में इनके डेब्यू की कहानी..
सुयश प्रभुदेसाई 24 साल के हैं और घरेलू क्रिकेट में गोवा की ओर से खेलते हैं. सुयश को घरेलू क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव हो चुका है. वह 19 फर्स्ट क्लास मैच, 34 लिस्ट-ए मैच और 23 टी-20 मैच खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में सुयश 42.88 की औसत से 1158 रन बना चुके हैं. वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 787 रन दर्ज हैं. घरेलू टी-20 मैचों में सुयश का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. उन्होंने 23 टी-20 मैचों में 31.80 की औसत और 150.47 के स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं. टी-20 में इनके विस्फोटक स्ट्राइक रेट ने ही इन्हें IPL में मौका दिलाया. RCB ने सुयश के घरेलू टी-20 में जोरदार स्ट्राइक रेट को देखते हुए इन्हें 30 लाख (बेस प्राइज) में खरीदकर अपनी स्क्वॉड का हिस्सा बना लिया.
सुयश ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यम तेज गति से गेंदबाजी भी करते हैं. वह घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 14 विकेट भी ले चुके हैं. फील्डिंग में भी सुयश काफी फुर्तिले हैं. IPL के अपने डेब्यू मैच में उन्होंने इसका प्रदर्शन भी किया. सुयश ने मैच के छठे ओवर में ही CSK के मोईन अली को शानदार अंदाज में रनआउट किया. मैक्सवेल के ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ शॉट खेला और तुरंत रन के लिए भागे, लेकिन सुयश ने गेंद को डाइव लगाकर लपका और फौरन विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की और तेज थ्रो किया. मोईन के पास क्रीज में वापस लौटने का कोई मौका नहीं था और वह रन आउट हो गए.
यह भी पढ़ें-
IPL: जब CSK ने लगातार चार IPL मैच गंवाने के बाद जीता था टाइटल, ऐसा रहा था सफर
IPL 2022: ये हैं IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दस बल्लेबाज़, लिस्ट में पांच भारतीय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)