Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स की टीम आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे लेकर बैठी थी. इस बार के ऑक्शन में गुजरात की टीम ने कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसके लिए उन्होंने कुल 30.30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और फिर भी उनके पर्स में 7.85 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
गुजरात की टीम को एक विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत थी, और सबसे ज्यादा पैसे होने के बाद भी यह टीम पैट कमिंस या मिचेल स्टार्क जैसे महंगे बिकने वाले गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल नहीं कर पाई. हालांकि, मिचेल स्टार्क के लिए गुजरात ने साढ़े चौबिस करोड़ रुपये तक की बोली लगाई थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने स्टार्क की बीडिंग छोड़ दी, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीद लिया था.
ऑक्शन के बाद गुजरात का लेखा-जोखा
आइए हम आपको दिखाते हैं कि गुजरात की टीम ने इस ऑक्शन में किन खिलाड़ियों के लिए 30 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं. हम आपको इस नई गुजरात की ताकत और कमजोरी के बारे में भी बताएंगे, लेकिन उससे पहले आइए गुजरात द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं:
- स्पेंसर जॉनसन -(ऑस्ट्रेलिया) - 10 करोड़ रुपये
- शाहरुख खान - (भारत) - 7.40 करोड़ रुपये
- उमेश यादव - (भारत) - 5.80 करोड़ रुपये
- रॉबिन मिंज - (भारत) - 3.60 करोड़
- सुशांत मिश्रा - (भारत) - 2.20 करोड़ रुपये
- कार्तिक त्यागी - (भारत) - 60 लाख रुपये
- अज़मतुल्लाह उमरज़ई - (अफगानिस्तान) - 50 लाख रुपये
- मानव सुथार - (भारत) - 20 लाख रुपये
गुजराट टाइटन्स की ताकत
गुजरात टीम का मध्यक्रम, स्पिन, और फास्ट बॉलिंग का डिपार्टमेंट काफी मजबूत है. इस टीम में शुभमन गिल रिद्धिमान साहा, के बाद साई सुदर्शन, केन विलियमसन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, और शाहरुख खान जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी गेंदबाजी क्रम को परेशान कर सकते हैं. इस टीम के पास राशिद खान, नूर अहमद, और आर साई किशोर के रूप में महत्वपूर्ण स्पिनर्स मौजूद हैं.
हार्दिक की कमी को पूरा करने के लिए गुजरात ने अफगानिस्तान के अज़मतुल्लाह उमरज़ई को टीम में शामिल किया है, जो एक शानदार तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, और हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन भी किया था. फास्ट बॉलिंग के लिए गुजरात के पास मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिया था. उनके साथ मोहित शर्मा और अब उमेश यादव के रूप में इस टीम के पास भारत के तीन अनुभवी पेसर्स मौजूद हैं.
गुजरात को मिचेल स्टार्क तो नहीं मिल पाए, लेकिन इस टीम के ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन को टीम में शामिल किया है, जिसे ऑस्ट्रेलिया में जूनियर मिचेल स्टार्क ही कहा जाता है. इसके अलावा गुजरात के पास आयरलैंड के जोशुआ लिटिल भी हैं, जिन्होंने पिछले सीज़न में अच्छा प्रदर्शन किया था.
गुजरात टाइटन्स की कमजोरी
गुजरात टाइटन्स की सबसे बड़ी कमी हार्दिक पांड्या ही हैं. हार्दिक पांड्या एक ऐसे खिलाड़ी थी, जो नई गेंद से गेंदबाजी करने के साथ-साथ पहले ओवर से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इसके अलावा हार्दिक कप्तानी भी लाजवाब कर रहे थे. अब शुभमन गिल टीम के कप्तान है, जिन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे में गुजरात के लिए एक कप्तान की कमी ही सबसे बड़ी कमजोरी नजर आ रही है.
इसके अलावा इस टीम ने रिद्धिमान साहा के बैकअप के तौर पर किसी भारतीय विकेटकीपर को टीम में शामिल नहीं किया, जो एक समस्या बन सकती है. हालांकि, इस टीम के पास मैथ्यू वेड हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों में मैथ्यू वेड को शामिल करना आसाना नहीं होगा. लिहाजा, अगर साहा को चोट या फॉर्म की कोई समस्या हुई तो गुजरात को इंडियन विकेटकीपर की कमी खल सकती है.
गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड
अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, मानव सुथार, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज
आईपीएल 2024 के लिए संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धीमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा