GT vs CSK: गुजरात को हराकर धोनी की सीएसके ने किया कमाल, फाइनल में बनाई जगह
GT vs CSK Qualifier 1 Live: गुजरात टाइटन्स को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. गुजरात के पास हालांकि फाइनल में पहुंचने का एक मौका और है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में जगह बना ली है. सीएसके ने गुजरात टाइटन्स को 15 रन से मात दी है. सीएसके फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. सीएसके ने गुजरात के सामने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य रखा था. हालांकि गुजरात 157 रन ही बना पाई. गुजरात के पास हालांकि फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है.
गुजरात टाइटन्स की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है. राशिद खान 16 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. गुजरात ने 142 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए हैं.
18वें ओवर में गुजरात के दो विकेट गिर गए हैं. पहले विजय शंकर को गायकवाड़ ने कमाल का कैच पकड़कर पवेलियन वापस भेजा और उसके बाद नालकांडे रनआउट हो गए. अब चेन्नई की जीत लगभग तय हो चुकी है.
राशिद खान ने मैच को रोमांचक बना दिया है. गुजरात को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 39 रन बनाने की जरूरत है. राशिद खान 11 गेंद में 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शंकर भी 14 रन बना चुके हैं.
तेवतिया का जादू नहीं चला. गुजरात ने 100 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत अब लगभग तय है. आज का मैच जीतने पर धोनी की टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी.
गुजरात का एक और विकेट गिर गया है. गिल आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. गुजरात ने 13.1 ओवर में 88 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं.
जडेजा ने कमाल कर दिया है. मिलर बोल्ड होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. गुजरात का चौथा विकेट गिरा है. 12.5 ओवर में गुजरात का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 88 रन है.
गुजरात के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है. 12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन है. गुजरात को जीत के लिए 8 ओवर में 89 रन बनाने की जरूरत है.
गुजरात को एक और बड़ा झटका लगा है. शनाका आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. गुजरात का स्कोर 10.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन है. मिलर क्रीज पर आए हैं.
गुजरात को एक और बड़ा झटका लगा है. शनाका आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. गुजरात का स्कोर 10.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन है. मिलर क्रीज पर आए हैं.
शनाका और गिल ने मिलकर गुजरात की पारी को संभाला है. 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 72 रन है. बचे हुए 10 ओवर्स में गुजरात को जीत के लिए 101 रन बनाने की जरूरत है. गिल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स को बहुत बड़ा झटका लगा है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने निराश किया. हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. 5.5 ओवर के बाद गुजरात का सकोर दो विकेट के नुकसान पर 41 रन है.
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की ओर से रन खर्च नहीं किए जा रहे हैं. पांच ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 39 रन है. गिल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात का रन रेट बढ़ाने की जरूरत है.
गुजरात को बेहद खराब शुरुआत मिली है. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर साहा आउट हो गए हैं. तीन ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 22 रन है. शुभमन गिल हालांकि अभी क्रीज पर मौजूद हैं.
गुजरात टाइटंस का स्कोर 2 ओवर के बाद 9 रन है. इस वक्त शुभमन गिल 2 रन जबकि साहा 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरा ओवर तुषार देशपांडे ने किया. अब गुजरात टाइटंस को 18 ओवर में 164 रनों की दरकार है.
गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल और साहा ने पहले ओवर में 3 रन बनाए. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर ने पहला ओवर डाला.
पहला क्वालीफायर मैच जीतने के लिए गुजरात टाइटंस के सामने 173 रनों का लक्ष्य है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए. गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल और साहा क्रीज पर हैं.इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 20 मई को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.
गुजरात के सामने फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 173 रन की चुनौती है. सीएसके ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. सीएसके की ओर से गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेली. शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.
धोनी आज के मैच में नाकाम रहे. सिर्फ एक रन बनाकर धोनी पवेलियन वापस लौट गए हैं. सीएसके ने 155 के स्कार पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. एक ओवर का खेल बचा है.
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर रायडू का विकेट गिर गया है. 18 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन है. धोनी क्रीज पर आ चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 17 ओवर पूरे हो गए हैं. 17 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 137 रन है. गुजरात ने शानदार वापसी की है.
सीएसके की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई है. दो ओवर में सीएसके ने दो विकेट गंवा दिए हैं. कॉन्वे 40 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. सीएसके का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 125 रन है. 15.1 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.
अंजिक्य रहाणे इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाए. रहाणे 10 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं. सीएसके का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 121 रन है. 14.5 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 100 के पार हो गया है. 13.1 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. सीएसके ने दो विकेट गंवाए हैं. कॉन्वे 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं. यहां से सीएसके के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे.
अहम मुकाबले में शिवम दुबे का बल्ला नाकाम रहा. दुबे तीन गेंद में एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं. नूर अहमद ने उनका विकेट लिया. सीएसके का स्कोर 11.4 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 91 रन है.
44 गेंद में 60 रन की बेहतरीन पारी खेलने के बाद गायकवाड़ आउट हो गए हैं. 10.3 ओवर में सीएसके का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 87 रन है. कॉन्वे 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहित शर्मा ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई है. शिवम दुबे बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए हैं.
सीएसके को गायकवाड़ और कॉन्वे ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई है. 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 64 रन है. गायकवाड़ अपने अर्धशतक के नजदीक हैं और 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. गुजरात को मैच में बने रहने के लिए जल्द से जल्द विकेट लेने की जरूरत है.
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दोनों छोर से स्पिनर्स को गेंदबाजी पर लगा दिया है. पावरप्ले में गुजरात को कोई कामयाबी नहीं मिली है. 6 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 49 रन है. गायकवाड़ 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चार ओवर का खेल पूरा हो चुका है. सीएसके ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बनाए हैं. गायकवाड़ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉन्वे ने 10 रन बनाए हैं. अभी तक गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाया.
सीएसके को अच्छी शुरुआत मिली है. दो ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 18 रन है. गायकवाड़ 11 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात की नज़र इस खतरनाक जोड़ी को आगे बढ़ने से रोकने पर होगी.
चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे ओवर में ही बड़ी राहत मिली है. दर्शन नालकंडे की गेंद पर गायकवाड़ आउट हो गए थे. हालांकि जब गायकवाड़ पवेलियन की तरफ बढ़ने लगे तो अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दिया.
गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. गायकवाड़ और कॉन्वे की जोड़ी मैदान पर आ चुकी है. गायकवाड़ ने स्ट्राइक संभाली है. शमी और गायकवाड़ के बीच जंग बेहद रोमांचक होने वाली है.
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेपॉक के मैदान पर धोनी की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ रही है. सीएसके की नज़र गुजरात के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी.
रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद तनातनी देखने को मिली थी. इस मैच के बाद रवींद्र जडेजा की ओर से रहस्यमयी ट्वीट भी किए गए हैं. आज के मैच में दोनों खिलाड़ियों पर सीएसके के सभी फैंस की नज़र रहेगी.
विजय शंकर ने इस सीजन में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. गुजरात की ओर से विजय शंकर ने इस सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी शंकर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं.
शनाका को पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया था. शनाका हालांकि बल्ले से प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो पाए. ऐसा हो सकता है कि आज के मैच में शनाका को मौका नहीं मिले.
हार्दिक पांड्या ने क्वालीफायर मुकाबले से पहले धोनी की जमकर तारीफ की है. पांड्या का कहना है कि सिर्फ शैतान ही धोनी से नफरत कर सकता है. पांड्या ने अपनी कामयाबी में धोनी का अहम रोल बताया है.
चेपॉक में धोनी को दर्शकों का बहुत ज्यादा साथ मिलता है. चूंकि ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि यह धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. इस वजह से भी चेन्नई के मैदान पर धोनी को दर्शकों का खूब प्यार मिलने वाला है.
पहला क्वालीफायर मैच चेपॉक में खेला जा रहा है. चेपॉक की पिच पर हमेशा ही स्पिनर्स को मदद मिलती आई है. चेन्नई और गुजरात दोनों ही टीमों के पास कमाल के स्पिनर्स हैं. ऐसे में संभावना है कि इस मैच में ज्यादा बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिले.
गुजरात की टीम में क्वालीफायर वन के लिए बदलाव की कोई संभावना नज़र नहीं आती है. तीसरे नंबर पर खेलते हुए विजय शंकर ने बेहतरीन पारी खेली. इस मैच में भी कप्तान हार्दिक पांड्या उन्हीं पर ही भरोसा जता सकते हैं.
नमस्कार! एबीवी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाले पहले क्वालिफायर मुकाबले के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर एक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
बैकग्राउंड
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जो भी टीम बाजी मारने में कामयाब रहेगी उसको 28 मई को खेले जाने वाले फाइनल का टिकट हासिल हो जाएगा. हालांकि हारने वाली टीम को भी फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा. लेकिन धोनी और पांड्या दोनों की ही नज़र आज के मैच में जीत हासिल करके फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी.
बात अगर गुजरात की करें तो पिछले साल की तरह इस बार भी हार्दिक पांड्या की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. आरसीबी को मात देकर गुजरात टाइटन्स प्वाइंट्स टेबल में 20 प्वाइंट्स के साथ टॉप करने में कामयाब रही. धोनी की टीम को हालांकि 8 मैचों में ही जीत मिली और वह 17 प्वाइंट्स के साथ क्वालीफायर में जगह बनाने में सफल रही.
गुजरात के लिए इस सीजन में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है. शुभमन गिल ने ना सिर्फ इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं बल्कि वह पिछले दो मैचों में सेंचुरी भी लगा चुके हैं. अगर गिल आज 50 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर वह ऑरेंज कैप होल्डर बनने में भी कामयाबी हासिल कर सकते हैं.
गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान की जोड़ी ने भी बेहतरीन खेल दिखाया है. ये दोनों खिलाड़ी इस सीजन में 24-24 विकेट हासिल कर चुके हैं. इनकी नज़र पर्पल कैप पर कब्जा जमाने के साथ ही सीएसके के बल्लेबाजों की कमर तोड़ने पर भी होगी. राशिद खान चेपॉक में गुजरात के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
चेन्नई के बल्लेबाजों ने भी इस सीजन में अपने खेल से प्रभावित किया है. कॉन्वे और गायकवाड़ की जोड़ी चेन्नई को लगातार अच्छी शुरुआत दिला रही है. इसके अलावा शिवम दुबे और रहाणे का फॉर्म सीएसके के लिए बोनस साबित हुआ है. हालांकि मोईन अली इस सीजन में एक भी कमाल की पारी नहीं खेल पाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -