GT vs DC: गुजरात-दिल्ली के बीच मुकाबला, 'गेम चेंजर' साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी
IPL 2024 GT vs DC: शुभमन गिल इस सीजन में अभी तक गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. राशिद खान ने भी अच्छा परफॉर्म किया है.
![GT vs DC: गुजरात-दिल्ली के बीच मुकाबला, 'गेम चेंजर' साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी GT vs DC Shubman Gill Rashid Khan may will game changer against Gujarat titans IPL 2024 GT vs DC: गुजरात-दिल्ली के बीच मुकाबला, 'गेम चेंजर' साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/c7dea589b8f40554a65aea5835e9fd161713339020451344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 GT vs DC: आईपीएल 2024 का 32वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. गुजरात ने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं और 3 जीते हैं. दिल्ली ने 6 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल और राशिद खान गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. गिल टीम के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
शुभमन ने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 255 रन बनाए हैं. गिल ने 2 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 रनों की पारी खेली थी. गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 89 रन बनाए थे. वे दिल्ली के खिलाफ भी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. अगर गिल का बल्ला चल गया तो गेंदबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. गुजरात की टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है.
अहम बात यह भी है कि गिल का इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ये तीनों ही गेंदबाज दिल्ली के लिए काफी अहम हैं. लेकिन गिल के खिलाफ ये कुछ खास नहीं कर सके हैं.
राशिद खान अच्छी बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग करने में भी माहिर हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. राशिद ने नाबाद 24 रन बनाए थे. उन्होंने इस मुकाबले में महज 18 रन देकर 1 विकेट भी लिया था. राशिद इस मैच के अलावा किसी और मैच में इस सीजन में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. लेकिन दिल्ली के खिलाफ मौका मिला तो गुजरात के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता हैं. राशिद ने इस सीजन के 6 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देकर 2 विकेट लेना रहा.
यह भी पढ़ें : KKR vs RR: अपने ही बिछाए जाल में फंसी श्रेयस अय्यर की केकेआर, स्पिनर्स ने डुबा दी टीम की नैया!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)