Rashid Khan Captaincy Stats:आईपीएल 2023 में 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. इस मैच में गुजरात की कप्तानी नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में अफगानी स्पिनर राशिद खान कर रहे हैं. 


इससे पहले भी कर चुके हैं गुजरात की कप्तनी


राशिद खान आईपीएल में दूसरी बार कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट के एक मैच में कप्तानी करते हुए जीत हासिल की है. आईपीएल 2022 में राशिद खान ने सबसे पहले आईपीएल कप्तानी की थी. पिछले सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में राशिद खान ने आईपीएल में अपनी कप्तानी का डेब्यू किया था, उस मैच में भी गुजरात टाइटंस 3 विकेट से विजयी रही थी. 


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करते हैं राशिद खान


राशिद खान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है. वो अफगानिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में राशिद खान ने अपनी कप्तानी में अफगानिस्तान को 2-1 से जीत दिलाई थी. 


अब तक ऐसी रही है अंतर्राष्ट्रीय में कप्तानी


राशिद खान अब अफगानिस्तान के लिए कुल 2 दो टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाल चुके हैं, जिसमें एक बार टीम हारी है और एक बार विजयी रही है. 


वहीं वनडे में राशिद ने अफगानिस्तान के लिए अब तक कुल 7 बार टीम की कमान संभाली है. हालांकि इसमें टीम को 6 बार शिकस्त मिली और टीम ने उनकी अगुवाई में सिर्फ एक ही मैच जीता है.


इसके अलावा, टी20 इंटरनेशनल में राशिद खान अब तक अफगानिस्तान के लिए कुल 13 बार कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें टीम 8 बार जीत मिली और 5 बार टीम ने हार का सामना किया है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: गुजरात ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर किया बल्लेबाज का फैसला, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11