VIDEO: KKR के खिलाफ विजय शंकर ने बरपाया कहर, शार्दुल ठाकुर के ओवर में लगा दी छक्कों की हैट्रिक
Vijay Shankar: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मैच में विजय शंकर ने तूफानी पारी खेलते हुए आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर पर छक्कों की हैट्रिक लगा दी.
Vijay Shankar Hat-Trick Video: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 13वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 पन बोर्ड पर लगा दिए. इसमें टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ विजय शंकर ने 63* रनों की ताबड़तोड़ और टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी खेली. शंकर ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा. विजय शंकर ने अपनी इस पारी में शार्दुल ठाकुर के उपर छक्कों की हैट्रिक भी लगाई.
शार्दुल ठाकुर पर जड़ दी छक्कों की हैट्रिक
पारी के आखिरी ओवर में विजय शंकर ने हैट्रिक लगाने के कारनामे को अंजाम दिया. पारी का आखिरी ओवर केकेआर के तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर फेंक रहे थे. उनके ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विजय शकंर ने छक्कों की बरसात कर हैट्रिक जड़ दी. आखिरी ओवर में लगे तीन छक्कों का वीडियो आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ज़रिए शेयर किया गया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि विजय शंकर ने तीनों छक्के लेग साइड की ओर ही लगाए. शार्दुल ने अपने इस ओवर में कुल 20 रन खर्चे. शंकर की नबाद पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस 200 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही.
A hat-trick of MAXIMUMS, ft. @vijayshankar260 🔥 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
Relive those SIXES 🔽 #TATAIPL | #GTvKKR | @gujarat_titans pic.twitter.com/nnRwMh3LtJ
ऐसी रही गुजरात की पारी
बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली. विजय शंकर के अलावा, नंबर तीन पर आए साई सुदर्शन ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 38 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 53 रन बनाए. वहीं ओपनिंग पर शुभमन गिल ने 5 चौके लगाकर 39 और रिद्धिमान साहा ने 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाए. नंबर चार पर बल्लेबाज़ करते हुए अभिनव मनोहर ने 8 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाए और डेविड मिलर 2 रनों के स्कोर पर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें...