GT vs KKR: बारिश की वजह से कैसिंल हुआ मैच, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई गुजरात
GT vs KKR: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. गुजरात की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
LIVE
Background
GT vs KKR LIVE Score Updates: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार शाम अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. कोलकाता प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वह पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर है. वहीं गुजरात आठवें नंबर पर है. उसके लिए इस मुकाबले में भी जीत आसान नहीं होगी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात को केकेआर से कड़ी टक्कर मिलेगी. इस मुकाबले के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं.
गुजरात की टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. उसके लिए यह सीजन आसान नहीं रहा है. गुजरात ने आईपीएल 2024 में 12 मैच खेले हैं और इस दौरान 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. गुजरात को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात के लिए डेविड मिलर अहम साबित हो सकते हैं. केकेआर के पास सुनील नरेन जैसा घातक खिलाड़ी है. गुजरात के गेंदबाजों को नरेन का तोड़ जरूर निकालना होगा. नरेन अकेले ही गुजरात पर भारी पड़ सकते हैं. लिहाजा शुभमन की टीम उनके खिलाफ नई रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती है.
केकेआर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. लिहाजा उसको हार या जीत से फर्क नहीं पड़ने वाला है. हालांकि फिर भी श्रेयस अय्यर की टीम पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में संभवत: बदलाव कर सकती है. सुनील नरेन और फिलिप साल्ट ओपनिंग कर सकते हैं. वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता है.
गुजरात-कोलकाता मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
GT vs KKR Live Updates: बारिश की वजह से कैंसिल हुआ मैच, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई गुजरात
गुजरात और कोलकाता के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसका गुजरात को नुकसान हुआ. टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. गुजरात और कोलकाता को मैच कैसिंल होने के बाद 1-1 पॉइंट मिला. कोलकाता पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और वह पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
GT vs KKR Live Score: पिच पर से भी हटाया गया कवर
अब पिच पर से भी कवर्स हटाए जा चुके हैं. स्टम्प्स को सेट किया जा रहा है. गुजरात के कप्तान शुभमन और कोच आशीष नेहरा ने पिच को चेक किया.
GT vs KKR Live Score: 10.45 बजे हो सकता है टॉस
अगर बारिश रुकी रही तो 10.45 पर टॉस होगा. इसके बाद मैच 5-5 ओवरों का खेला जाएगा. मैदान का कुछ हिस्सा अभी भी ढका हुआ है.
GT vs KKR Live Score: मैदान से हटाए जा रहे कवर्स
मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. अगर बारिश रुकी रही तो मैच जल्द ही शुरू हो सकता है. मैदान को तैयार करने का काम जारी है.
GT vs KKR Live Score: अभी भी हो रही हल्की बारिश
ताजा जानकारी के मुताबिक बारिश अभी भी हो रही है. लेकिन पहले से काफी कम है. ग्राउंड स्टाफ स्टेडियम में बारिश रुकने का इंतजार कर रहा है. गुजरात के कप्तान शुभमन और कोलकाता के कप्तान अय्यर बातचीत करते नजर आ रहे हैं.