GT vs KKR: बारिश की वजह से कैसिंल हुआ मैच, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई गुजरात
GT vs KKR: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. गुजरात की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
गुजरात और कोलकाता के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसका गुजरात को नुकसान हुआ. टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. गुजरात और कोलकाता को मैच कैसिंल होने के बाद 1-1 पॉइंट मिला. कोलकाता पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और वह पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
अब पिच पर से भी कवर्स हटाए जा चुके हैं. स्टम्प्स को सेट किया जा रहा है. गुजरात के कप्तान शुभमन और कोच आशीष नेहरा ने पिच को चेक किया.
अगर बारिश रुकी रही तो 10.45 पर टॉस होगा. इसके बाद मैच 5-5 ओवरों का खेला जाएगा. मैदान का कुछ हिस्सा अभी भी ढका हुआ है.
मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. अगर बारिश रुकी रही तो मैच जल्द ही शुरू हो सकता है. मैदान को तैयार करने का काम जारी है.
ताजा जानकारी के मुताबिक बारिश अभी भी हो रही है. लेकिन पहले से काफी कम है. ग्राउंड स्टाफ स्टेडियम में बारिश रुकने का इंतजार कर रहा है. गुजरात के कप्तान शुभमन और कोलकाता के कप्तान अय्यर बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के कुछ खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं. दोनों ही टीमों के कप्तान मैदान पर आए हैं. हालांकि मैदान के कुछ हिस्से पर अभी भी कवर्स हैं. बारिश फिलहाल रुक गई है.
बारिश अभी भी जारी है. ग्राउंड स्टाफ का काम काफी बढ़ गया है. अगर बारिश रुकती है तो उसे खेलने लायक बनाने में 30 से 40 मिनट चाहिए होंगे. ऐसी स्थिति में मैच होने की संभावना काफी कम होती जा रही है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी भी कुछ नहीं बदला है. बारिश अभी भी हो रही है. सुपर-सॉवर रोलर चलाए जा रहे हैं. अगर 10.56 पर भी मैच शुरू हुआ तो 5 ओवरों का गेम हो सकेगा.
बारिश की वजह से मैच शुरू होने की उम्मीद कम लग रही है. लेकिन अभी कट ऑफ टाइम आने में काफी वक्त है. इस मुकाबले लिए कट ऑफ टाइम रात 10.56 है. अगर 10.56 पर मैच शुरू होता है तो यह 5 ओवरों का होगा.
बारिश कम हो गई है. लेकिन पिच और मैदान अभी भी ढका हुआ है. फिलहाल टॉस को लेकर किसी तरह के संकेत नहीं मिले हैं. अभी दर्शकों को और इंतजार करना होगा.
अहमदाबाद में भयंकर बारिश शुरू हो गई है. अब मैच में काफी देरी होगी. गुजरात और कोलकाता के बीच मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होना था. लेकिन यह बारिश की वजह से अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कुछ ही लाइट्स को ऑन किया गया है, बाकी लाइट्स ऑफ हैं. मैदान अभी भी कवर से ढका हुआ है. फिलहाल टॉस को लेकर किसी भी तरह का अपडेट नहीं मिल सका है.
अहमदाबाद का मौसम मजा किरकिरा कर रहा है. मैदान पर कवर्स फिर से आ गए हैं. टॉस को लेकर फिलहाल किसी तरह का अपडेट नहीं मिला है. बारिश की वजह से अभी और देरी होगी.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाइट्स जल चुकी हैं. मैदान से कवर्स को हटाया जा रहा है. जल्द ही टॉस को लेकर अपडेट मिलेगा.
मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है. फिलहाल मैदान पर रौशनी भी कम है. कोलकाता और गुजरात के खिलाड़ी मैदान पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस बीच कुछ किलाड़ी वॉर्मअप भी कर रहे हैं.
गुजरात और कोलकाता के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है. इसके लिए शाम 7 बजे टॉस होना था. लेकिन खराब मौसम की वजह से टॉस में देरी हो रही है.
नमस्कार, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 63वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. आप मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
GT vs KKR LIVE Score Updates: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार शाम अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. कोलकाता प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वह पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर है. वहीं गुजरात आठवें नंबर पर है. उसके लिए इस मुकाबले में भी जीत आसान नहीं होगी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात को केकेआर से कड़ी टक्कर मिलेगी. इस मुकाबले के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं.
गुजरात की टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. उसके लिए यह सीजन आसान नहीं रहा है. गुजरात ने आईपीएल 2024 में 12 मैच खेले हैं और इस दौरान 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. गुजरात को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात के लिए डेविड मिलर अहम साबित हो सकते हैं. केकेआर के पास सुनील नरेन जैसा घातक खिलाड़ी है. गुजरात के गेंदबाजों को नरेन का तोड़ जरूर निकालना होगा. नरेन अकेले ही गुजरात पर भारी पड़ सकते हैं. लिहाजा शुभमन की टीम उनके खिलाफ नई रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती है.
केकेआर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. लिहाजा उसको हार या जीत से फर्क नहीं पड़ने वाला है. हालांकि फिर भी श्रेयस अय्यर की टीम पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में संभवत: बदलाव कर सकती है. सुनील नरेन और फिलिप साल्ट ओपनिंग कर सकते हैं. वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता है.
गुजरात-कोलकाता मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -