KKR vs GT Match Prediction: IPL 2023 में आज (9 अप्रैल) दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोपहर 3.30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. यह टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले ज्यादा संतुलित नजर आ रही है.


गुजरात की टीम पिछले सीजन की विजेता है. वह इस सीजन में भी चैंपियन की तरह खेल रही है. गुजरात ने इस सीजन के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले बेहद आसानी से जीते हैं. गुजरात की टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. इस टीम में तेज गेंदबाज और स्पिन बॉलर्स का भी अच्छा संतुलन है. ऑलराउंडर्स भी अच्छी तादाद में है. सबसे खास बात यह है कि सभी खिलाड़ी अच्छी लय में भी नजर आ रहे हैं.


गुजरात की टीम में ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज हैं. वहीं हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे ऑलराउंडर्स हैं. इस टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण भी खतरनाक है. यहां मोहम्मद शमी और अलज़ारी जोसेफ जैसे गेंदबाज हैं. यह सभी खिलाड़ी अपना काम बखूबी कर रहे हैं.


KKR के खिलाड़ियों में नियमितता की कमी
कोलकाता की टीम स्पिन बॉलिंग में तो अव्वल है लेकिन तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी में यह टीम संघर्ष करती नजर आ रही है. टीम के पास उमेश यादव और टिम साउदी जैसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन यह अभी तक अपना रंग नहीं दिखा पाए हैं. KKR के बल्लेबाजों में नियमितता की कमी है. टॉप-7 में से एक या दो बल्लेबाज ही चल पा रहे हैं. बता दें कि KKR ने इस सीजन का अपना पहला मैच गंवा दिया था, लेकिन दूसरे मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी.


हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL में अब तक केवल एक मुकाबला खेला गया है. पिछले सीजन में हुए इस मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को 8 रन से हराया था.


यह भी पढ़ें...


In Pics: कुछ यूं प्यार में बदल गई थी बचपन की दोस्ती, ऐसी है जोस बटलर की लव स्टोरी