GT vs KKR Bad Weather: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बारिश की वजह से सही समय पर शुरू नहीं हो पाया. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन खराब मौसम की वजह से टॉस में देरी हुई. इसके साथ ही मैच भी तय समय पर शुरू नहीं हो सका. इसको लेकर आईपीएल ने अपडेट भी दिया. आईपीएल 2024 के 63वें मैच से पहले हल्की बारिश भी हुई.
अहमदाबाद में सोमवार की शाम मौसम खराब हो गया. खराब मौसम की वजह से टॉस तय समय पर नहीं हो सका. खबर लिखने तक मैदान को कवर्स से ढका रहा. गुजरात और कोलकाता के मैच के लिए टॉस शाम 7 बजे होना था और मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होनी थी. लेकिन मौसम की वजह से मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो सका. इसको लेकर बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट भी शेयर की. गुजरात टाइटंस ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर की.
मैदान कवर से ढका हुआ था. इसके बाद शाम 7.10 बजे कवर्स को हटाया जा रहा था. लेकिन कुछ ही देर बाद फिर से कवर से ढक दिया गया. पिच को बहुत ही अच्छी तरह से कवर किया गया है. अगर बारिश हुई तो पिच खराब होने का खतरा रहता है. बारिश की वजह से स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को काफी मेहनत करनी पड़ती है. वे कवर को हटाने के लिए काफी मशक्कत करते हैं.
इस बीच गुजरात टाइटंस ने एक दिलचस्प पोस्ट शेयर की. टीम ने इंतहा हो गई इंतजार की गाने का ऑडियो शेयर किया. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ''टॉस अपडेट''.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: राजस्थान को लगा करारा झटका, जोस बटलर नहीं खेलेंगे बाकी मैच; जानिए क्या है कारण